बड़ी खबर : बलात्कार के आरोपी डॉ. सुरेश सुन्देशा को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
Police-station-Bhinmal-arrested-Dr.-Suresh-Sundesha-accused-of-rape |
बड़ी खबर : बलात्कार के आरोपी डॉ. सुरेश सुन्देशा को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 3 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जालोर जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई किए।
दिनांक 02.03.2024 को गंगानगर से दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा प्रकरण में प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती बलात्कार करना स्वीकार करने पर मुलजिम एक आरोपी को हिरासत में लिया।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगिड ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व श्री हिम्मत चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना भीनमाल पर बलात्कार के संबंध में दर्ज प्रकरण संख्या 83/2024 धारा 376, 384 भादस व 67ए आईटी एक्ट में मुलजिम डॉ. सुरेश सुन्देशा की दस्तयाबी हेतु भरसक प्रयास कर पुलिस टीम द्वारा जगह बजगह पहुंच मुलजिम को दिनांक 02.03.2024 को गंगानगर से दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा प्रकरण में प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती बलात्कार करना स्वीकार करने पर मुलजिम डॉ. सुरेश सुन्देशा पुत्र श्री भल्लाराम जाति माली उम्र 32 साल निवासी निलकण्ठ महादेव मंदिर के पास, कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त से गहनता से पुछताछ व अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री बाबुलाल जांगिड थानाधिकारी,
2. श्री रामलाल कानि 243,
3. श्री मदनलाल कानि 1031,
4. श्री रमेशचन्द्र कानि 111,
5. श्री भरत कुमार कानि 837 पुलिस थाना भीनमाल,
6. श्री राकेश कुमार चालक कानि 294,
7. श्री गोपीलाल कानि 549 सीओ कार्यालय भीनमाल।
डॉक्टर की शर्मनाक करतूत का ऐसा हुआ खुलासा
जालोर जिले के भीनमाल से एक डेंटल सर्जन पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डेंटल सर्जन डॉक्टर सुरेश कुमार दांतों का उपचार करवाने आई एक महिला का न्यूड वीडियो बनाकर उसे साल भर से ब्लैकमेल करता रहा. ऐसे में पीड़ित महिला ने 17 जनवरी को सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन तभी सुसाइड नोट उसके पति के हाथ लग गया, तब मामले का खुलासा हुआ.
इलाज के दौरान बेहोशी की हालत में बनाया वीडियो
महिला ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पूछताछ में आवेशित होने पर डॉक्टर को शांतिभंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. फिर पाबंद कर छोड़ दिया गया. हालांकि, मामले अभी जांच जारी है और पीड़ित महिला का मेडिकल करवाया गया है. महिला ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि एक वर्ष पूर्व जनवरी 2023 को दांतों में दर्द होने पर खारी रोड स्थित नमन डेंटल क्लीनिक पर पहली बार गई थी. उसने मेरे दांतों में कैप लगवाने को लेकर लगातार चार-पांच दिन तक बुलाया. इस दौरान क्लीनिक में आरोपी डॉक्टर ने दांतों में सफाई के बहाने कई बार अंगों को छूने का प्रयास किया. विरोध किया, तो गलती से हाथ लगने की बात कहकर सॉरी बोलने लगा. पीड़ित महिला ने बताया कि इलाज के दौरान बेहोश हालत में डॉक्टर ने मेरा न्यूड वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा.
पति को बताने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म
बता दें कि पति को बताने की धमकी देकर डॉ सुरेश महिला को ब्लैकमेल करता रहा. महिला का आरोप है कि पति के घर नहीं होने का पता कर वह घर आ जाता था. इलाज के बहाने नंबर भी ले लिए थे. जब जल्दी आ जाती थी, तो पूरे दिन उसे बैठाकर रखता था. सभी मरीज निकल जाने के बाद उसे अंदर बुलाता था. उसे वीडियो कॉल करने के लिए दबाव बनाता था. कॉल काटने पर पति को बता देने की धमकी देता था. रिपोर्ट में महिला ने बताया कि आरोपी ने मार्च 2023 से जनवरी 2024 तक करीब 6-7 बार दुष्कर्म किया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आरोपी की पीड़िता की 17 वर्षीय बेटी पर भी थी नजर
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वॉट्सऐप मोबाइल पर उसकी 17 वर्षीय बेटी की डीपी लगी हुई थी। उस डीपी को देखकर आरोपी डॉक्टर कहने लगा आपकी बच्ची भी खूबसूरत है। उसकी बच्ची पर इसकी गलत नजरे हैं।
महिला ने आरोपी को ऐसा नहीं करने के लिए मना किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी। महिला डॉक्टर की हरकतों से इतनी टॉर्चर हो चुकी थी। फिर आत्महत्या की कोशिश की। 17 जनवरी को जहरीला पदार्थ खा गई थी, उसके पति ने आकर इलाज करवाकर बचा लिया।
प्रदेश में नई बीजेपी सरकार की साफ नीति है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी लाई जाएगी। परन्तु यदि भीनमाल थाने की कार्यवाही को देखें तो लगता है कि पुलिस महकमे की ढिलाई ने ऐसे हालातों को बदलने से शायद रोकने की कसम खा रखी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें