स्काउट-गाइड संस्था द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है : माणकमल भंडारी - BHINMAL NEWS
![]() |
Oath-of-cleanliness-administered-to-students |
छात्र-छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ - Oath of cleanliness administered to students
भीनमाल ( 12 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं सी ओ सवाईसिंह राठौड़ जिला स्काउट गाइड के निर्देशानुसार स्थानीय ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादरड़ा में नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी के मुख्य आतिथ्य, स्काउट गाइड के संरक्षक भावाराम जेपाराम चौधरी, धोरिया के प्रतिनिधि नरिंगाराम चौधरी, संस्था प्रधान मनोज दवे के सानिध्य में व डॉक्टर घनश्याम व्यास सचिव स्थानीय संघ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि स्काउट-गाइड संस्था द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है । उन्होंने कहा कि स्काउट और गाइड संस्था द्वारा स्वच्छता विषय पर जन जागरूकता रैली, निबंध, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जो सराहनीय कार्य है ।
मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बताया कि स्काउट और गाइड संस्था छात्र-छात्राओं को जनोपयोगी साधनों से रूबरू कराने का अवसर प्रदान करते हैं । स्वच्छता पखवाड़ा शुरू कर एक श्रेष्ठ पहल की है । इस आयोजन को विविध विभागों एवं समाज सेवी संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । संस्था के प्रधानाचार्य मनोज दवे ने सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए ।
कहा कि क्षेत्र हित के कार्यों में सभी को सहयोग करना चाहिए l स्थानीय संघ के सचिव डॉ घनश्याम व्यास ने विभिन्न संस्थानों के कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत करवाया । मुकेशकुमार व प्रभारी श्रवणसिंह राव ने स्काउट परिवार का आभार ज्ञापित किया l इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश देकर उन्हें स्वच्छता के लिए निरंतर जागरूक रहने का आव्हान किया गया ।
इस अवसर पर जोगाराम प्रजापति, विजयराम माली, सुरेंद्रसिंह, दीपककुमार सहित विद्यालय के स्टाफ, बालक-बालिकाओं एवं स्काउट गाइड विद्यार्थी जनों ने भाग लिया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें