अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक क्रेटा कार जब्त कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - SIROHI NEWS
![]() |
Three-accused-arrested-after-seizing-a-Creta-car-along-with-illegal-English-liquor |
अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक क्रेटा कार जब्त कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार - SIROHI NEWS
पत्रकार सुरेश कुमार दादालिया
सिरोही ( 12 मार्च 2024 ) SIROHI NEWS सिरोही जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक दिनांक 11.03.2024 को सरहद अनापुर तिराया पर एक क्रेटा कार GJ 01 RZ 3786 में अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक क्रेटा कार जब्त कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
रेवदर पुलिस थानाधिकारी नारायणलाल ने बताया कि श्री अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत श्री प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व श्री राजीव राहर वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में श्री सहदेव चौधरी, नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर के निर्देशन में श्री नारायणलाल हैडकानि 56 मय जाब्ता आज दिनांक 11.03.2024 को सरहद अनापुर तिराया पर एक क्रेटा कार GJ 01 RZ 3786 में अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कांच की खुली बोतले रेड लेबल ब्लेण्डेड स्कोच व्हिरकी की शराब की 61 बोतलें व बेलेनटाईनस फिनेस्ट ब्लेण्डेड स्कोच व्हिस्की की 42 बोतले जो कुल 103 बोतले को बरामद किये गये।
तीनो मुल्जिमानों के विरूद्ध धारा 19/54, 14/54 आबकारी अधिनियन के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
01. सिधराजसिंह पुत्र प्रद्युमनसिंह जाति झाला राजपूत आयु 29 साल निवासी सुरेन्द्रनगर पुलिस थाना सुरेन्द्रनगर ए डिवीजन, गुजरात।
02. संदीपसिंह पुत्र किरीटसिंह जाति झाला राजपूत आयु 23 वर्ष निवासी धांगदरा पुलिस थाना धांगदरा गुजरात । 03. हिरेनभाई पुत्र नरेन्द्रभाई जाति मेनढा आयु 36 वर्ष निवासी सरकारी अस्पताल के सामने सुरेन्द्र नगर पुलिस थाना सुरेन्द्र नगर ए डीविजन गुजरात।
पुलिस टीमः-
1. श्री सहदेव चौधरी निपु थानाधिकारी रेवदर ।
2. श्री नारायणलाल हैडकानि न 56 पुलिस थाना रेवदर ।
3. श्री भजनलाल कानि नं 910 पुलिस थाना रेवदर ।
4. श्री कानि रणजीत सिह कानि न 278 पुलिस थाना रेवदर ।
5. श्री खेराजराम कानि न 878 पुलिस थाना रेवदर ।
6. श्री प्रकाश कुमार कानि न 276 पुलिस थाना रेवदर ।
7. श्री भजनलाल कानि नं 405 पुलिस थाना रेवदर ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें