हिस्ट्रीशीटर मुलजिम राजाराम को सरहद फागोतरा में अवैध शराब की ब्रांच में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब के साथ किया एक आरोपी को गिरफतार - RANIWARA NEWS
One-accused-arrested-in-illegal-liquor-branch-with-different-brands-of-English-and-country-liquor |
हिस्ट्रीशीटर मुलजिम राजाराम को सरहद फागोतरा में अवैध शराब की ब्रांच में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब के साथ किया एक आरोपी को गिरफतार - RANIWARA NEWS
सांचौर ( 10 मार्च 2024 ) - RANIWARA NEWS 100 दिवसीय कार्य-योजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में हिस्ट्रीशीटर्स / हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही,
सांचौर ज़िले के निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के कियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर्स / हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर मुलजिम राजाराम को सरहद फागोतरा में अवैध शराब की ब्रांच में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब के साथ किया एक आरोपी को गिरफतार ।
पुलिस थाना झाब थानाधिकारी कमलेश ने बताया कि श्री हरी शंकर, पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के कियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर्स / हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्री सुरेश मेहरानिया आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं श्री मांगीलाल राठौड आरपीएस वृताधिकारी वृत सांचोर के निकट सुपरविजन में कल दिनांक 09.03.2024 श्री कमलेश उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना झाब मय जाब्ता द्वारा सरहद फागोतरा में पुलिस थाना झाब का हिस्ट्रीशीटर मुलजिम राजाराम पुत्र सुरताराम जाति देवासी उम्र 47 साल निवासी फागोतरा पुलिस थाना झाब द्वारा अवैध शराब की ब्रांच चलाने की सूचना पर दबिश दी जाकर मुलजिम के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब जिसमें कुल 42 बोतल बीयर, 9 बीयर केन, 44 पव्वे अंग्रेजी शराब व 144 पव्वे देशी घुघंरु सादा मदिरा बरामद कर हिस्ट्रीशीटर मुलजिम राजाराम को गिरफतार किया जाकर मुलजिम के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गिरफतार मुलजिमः-
राजाराम पुत्र सुरताराम जाति देवासी उम्र 47 साल निवासी फागोतरा पुलिस थाना झाब (हिस्ट्रीशीटर मुलजिम के विरूद्ध पूर्व में कुल 8 प्रकरण दर्ज है)
सांचौर पुलिस की हिस्ट्रीशीटर्स / हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है।
कार्यवाही में सम्मिलित टीमः-
1. श्री कमलेष उनि थानाधिकारी पुलिस थाना झाब,
2. 2. श्री भजनलाल कानि. 996,
3. 3. श्री चूनाराम कानि. 631,
4. 4. श्री भागीरथराम कानि. 158,
5. 5. श्री सुरेष कुमार कानि. 1032।
✍🏻📰रानीवाड़ा सांचौर क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर का विज्ञापन करें संपर्क करें !
रिपोर्टर - टीकम पाल क्वीन डब्लू
संपर्क सूत्र - 7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें