टेम्पो और बाइक की भिड़त में एक युवक की मौके पर हुई मौत - JALORE NEWS
![]() |
A-young-man-died-on-the-spot-in-a-collision-between-a-tempo-and-a-bike |
टेम्पो और बाइक की भिड़त में एक युवक की मौके पर हुई मौत - JALORE NEWS
जालोर ( 10 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर शहर के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार की शाम एक टेम्पो और बाइक की भिड़त हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई l
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को सामान्य अस्पताल की मोर्क्युरी में रखवाया गया है।
कोतवाल थाना पुलिस की एएसआई शशिकला ने बताया- जिला मुख्यालय से करीब 3 किलो मीटर दूर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के तीसरे फेज में टेम्पो व बाइक की भिड़त हो गई। इस दौरान बाइक सवार के सिर में गहरी चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक दिनेश कुमार (25) पुत्र मीठाराम चौधरी नोसरा थाना क्षेत्र के भोरड़ा गांव का रहने वाला था, जिसे जालोर की ओर से आ रहे टेम्पो ने सामने से टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद शव को मोर्क्युरी में रखवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। टेम्पो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें