आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
Permanent-warrantee-who-was-absconding-for-03-years-was-arrested |
03 साल फरार स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार - Permanent warrantee who was absconding for 03 years was arrested
जसवंतुपरा ( 20 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जिले में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं स्थायी वारण्टीयों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना जसवंतुपरा द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 03 साल फरार स्थाई वांरटी को किया गिरफ्तार
जसवंतुपरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जिले में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं स्थायी वारण्टीयों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री प्रतापसिंह थानाधिकारी जसवंतपुरा के नैतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों द्वारा दिनांक 19.03.2023 को निम्न कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही 1-
श्री गणपतलाल हैडकानि 327 मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त सरहद राजपुरा मे मुलजिम
अजीतसिंह पुत्र पाबुदानसिंह निवासी भीनमाल को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से प्रतिबंधित हथियार धारदार खंजर जब्त कर मुकदमा संख्या 43/2024 धारा 4/21 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर मुलजिम से अनुसंधान जारी है। कार्यवाही 2- श्री बाबुलाल हैडकानि 385 मय जाब्ता द्वारा करीबन 04 साल से फरार स्थायी वारण्टी ओमप्रकाश पुत्र मुशीराम जाति नायक निवासी 3 टीके पुलिस थाना मुकलावा जिला श्री गंगानगर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम-
टीम 1-
1. श्री गणपतलाल हैडकानि, 2. श्री मलाराम कानि, 3. श्री भंवरलाल कानि, 4. श्री रामनिवास कानि, 5. श्री जबरूदीन कानि पुलिस थाना जसवंतपुरा।
टीम 2-
1. श्री बाबुलाल हैडकानि 385,
2. श्री सावलाराम कानि 66,
3. श्री चन्द्रप्रकाश कानि 42,
4. श्री रामदेवसिंह कानि 914,
5. श्री कमल चौधरी कानि 634,
6.श्री बाबुसिह आरटी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें