इंडिया प्रधानमंत्री योजना के तहत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया - JALORE NEWS
Free-computer-training-program-organized-under-India-Prime-Minister-Scheme |
इंडिया प्रधानमंत्री योजना के तहत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मार्च 2024 ) जालौर शहर में स्किल इंडिया प्रधानमंत्री योजना के तहत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है l
सॉफ्टेक एजूकेशन सोसाइटी जालौर की सेंटर हेड गुलाब मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण 1 अप्रैल से शहर में स्थित राजेंद्रा परिसर हरदेव जोशी सर्कल के पास सिटी सेंटर के सामने स्किल इंडिया केंद्र पर दिया जाएगा । योजना में 15 वर्ष से 45 वर्ष के युवा , महिला आदि इसमें भाग ले सकते हैं ।
कंप्यूटर प्रशिक्षण मुख्य तकनीकी और पेशेवर क्षेत्र में प्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा दिया जाएगा जो रोजगार के नए अवसर में मदद करेगा ।योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी है योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए केंद्र अधिकारी के मोबाइल नंबर 9983750166 पर संपर्क कर सकते हैं युवाओं एवं महिलाओं के तकनीकी एवं कौशल विकास के लिए भारत सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है इससे तकनीकी क्षेत्र में उनके विकास कर नए रोजगार के अवसर पैदा करने का कार्य किया जाएगा । इसकी तैयारी को लेकर एनजीओ के अधिकारियों द्वारा केंद्र का निरीक्षण किया गया ।
( YouTube channel par dekhi free में खबर 👎
ग्रामीणों में खुशी की लहर - MODRAN NEWS https://youtu.be/14g8cga2auM?feature=shared )
इस दौरान सेंटर अधिकारी गुलाब मीना, दिलीप भट्ट, किंजल नागर , अंतिमा माथुर, प्रिया माथुर, रेखा चौधरी, मूल सिंह सहित कई जन उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें