केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया आश्वासन, चेन्नई प्रवास पर गए भाजपा प्रत्याशियों ने की मुलाकात - JALORE NEWS
![]() |
New-rail-service-will-start-from-Chennai-to-Jalore-in-6-months |
चेन्नई से जालोर के लिए शुरू होगी 6माह में नई रेल सेवा - New rail service will start from Chennai to Jalore in 6 months
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 20 मार्च 2024 ) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में भाजपा के जालोर सिरोही लोकसभा के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी, विधानसभा मुख्य सचेतक सहित राजस्थान के कई प्रत्याशी और नेता इन दिनों चेन्नई प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने वहां राजस्थान के प्रवासी बन्धुओं से मुलाकात की। साथ ही उन्हें पीले चावल दिए और राजस्थान आकर मतदान करने की भी अपील की।
मुलाकात के दौरान प्रवासी समुदाय के लोगों ने भाजपा प्रत्याशियों व नेताओं से चेन्नई से जालोर-सिरोही के बीच रेल सेवा चालू करने की मांग की। इसके बाद प्रवासियों के साथ भाजपा नेताओं ने चेन्नई रेल महाप्रबंधक ऑफिस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और रेल सेवा शुरू करने की मांग की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने 6 माह में नई रेल सेवा चैन्नई से जालोर होकर रेल सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया।
प्रवासी जालम सिंह राठौड़ मोदरान ने जालोर न्यूज को बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर अभी जालोर-सिरोही सहित राजस्थान के कई प्रत्याशी समेत राज्य के मंत्री व वरिष्ठ नेता अन्य राज्यों में प्रवास पर हैं। इस दौरान सोमवार से चेन्नई में प्रवास पर हैं। चेन्नई में जालोर-सिरोही के प्रवासियों से मुलाकात कर लोकसभा चुनावों में अपने प्रदेश राजस्थान घर व गांव आकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए पीले चावल देकर अपील की गई ।
( YouTube channel par dekhi free में खबर 👎
ग्रामीणों में खुशी की लहर - MODRAN NEWS https://youtu.be/14g8cga2auM?feature=shared )
मुलाकात के दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें हंसराज राजपुरोहित, जीतू लोहार और भारतीय जनता पार्टी चेन्नई सेंट्रल जिला सचिव पवन कुमार, राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल के डार्विन शर्मा मोदरान, जालम सिंह राठौड़ मोदरान, जेसाराम माली, कल्याण सिंह व रणजीत सिंह समेत कई प्रवासी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें