ई लाइसेंस व E -आर सी से संबंधित कार्य के लिए सभी ई-मित्र संचालकों की बैठक रखी गई - BHINMAL NEWS
A-meeting-of-all-e-mitra-operators-was-held-for-work-related-to-e-license and-E-RC |
ई लाइसेंस व E -आर सी से संबंधित कार्य के लिए सभी ई-मित्र संचालकों की बैठक रखी गई - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 20 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल जिला परिवहन कार्यालय जसवंतपुरा रोड भीनमाल में जिला परिवहन कार्यालय में ई मित्र धारक की ई लाइसेंस के बारे में बताया गयाऔर बारे में बैठक आयोजित की गई है ।
जिसमें भरत गुलशन पत्रकार ने बताया कि जिला परिवहन में ई लाइसेंस आर सी सर्टिफिकेट लागू किया जाए किया गया है जिसमें सुजानाराम चौधरी जिला परिवहन अधिकारी भीनमाल ने बताया कि भीनमाल बागोडा जसवंतपुरा रानीवाङा चितलवाना सांचौर ब्लॉक के ईमित्र संचालक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी मित्र संचालक को ई ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में बताया गया एवं विस्तृत जानकारी दी गई ।
जिसमें ईमित्र संचालक रायचंद गुलशन दांतीवास हरीश लोहार भीनमाल जोराराम ई मित्र संचालक भरत गुलशन दांतीवास एवं दुदाराम धीरज व्यास जुजानी एवं जिला परिवहन कार्यालयं भीनमाल के सभी कर्मचारी बंधु एवं सभी ईमित्र संचालक समस्त मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें