जिले में अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करें-जिला कलेक्टर - SANCHORE NEWS
Public-Health-Engineering-Department-meeting-concluded। |
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बैठक संपन्न - Public Health Engineering Department meeting concluded
सांचौर ( 12 मार्च 2024 ) जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को डीओआईटी वीसी कक्ष में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं परियोजना विभाग की योजनाओं की प्रगति के संबंध में संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र में पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध पेयजल कनेक्शनों, नर्मदा नहर परियोजना के रेजिंग पॉइंट पर अवैध सिंचाई पाइपलाइन डालने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करें।
उन्होंने जिले में नर्मदा नहर परियोजना के अंतर्गत संचालित डीआर प्रोजेक्ट, एफआर प्रोजेक्ट, ईआर प्रोजेक्ट, सीलू-जैसला-भाटकी परियोजना, पेयजल टंकी निर्माण, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, हर घर जल-जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन के लिए सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले के राजकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शत-प्रतिशत पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी पृथ्वी सिंह, सीबीईओ पूनमचंद बिश्नोई, एक्सईएन प्रोजेक्ट महेंद्र कुमार सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें