02 साल से एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार -BHINMAL NEWS
![]() |
Accused-absconding-under-NDPS-Act-for-2-years-arrested |
02 साल से एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार -BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 12 मार्च 2024 ) जालोर जिले में निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे वांछित अपराधीयो की गिरफ्तारी अभियान के तहत् भीनमाल पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए । दिनांक 22.02.2022 को 02 साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी पुलिस थाना भीनमाल द्वारा 02 साल से एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस थाना भीनमाल थानाअधिकारी बाबुलाल जांगीड ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्ष् जालौर के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे वांछित अपराधीयो की गिरफ्तारी अभियान के तहत् श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री हिम्मत चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन श्री बाबुलाल जांगीड थानाधिकारी भीनमाल मय पुलिस जाब्ता द्वारा प्रकरण संख्या 25 दिनांक 22.02.2022 धारा 8/18,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में 02 साल से फरार चल रहे ।
वांछित अपराधी राजुसिंह उर्फ जेठुसिंह पुत्र भगवानसिंह, कौम राजपुरोहित, उम्र 33 वर्ष, निवासी सोढ़ा की ढ़ाणी, मण्डली, पुलिस थाना मण्डली, जिला बालोतरा हाल गणगौर विहार, पुलिस थाना विवेक विहार, जोधपुर को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर से प्रोडेक्शन पर गिरफतार किया जाकर प्रकरण में गहनता से अनुसन्धान किया जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम :-
1. श्री बाबुलाल जांगीड थानाधिकारी,
2. श्री प्रकाश कानि 221,
3. श्री ओमप्रकाश कानि 342,
4. श्री लाखाराम कानि 496 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें