कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा का संचालन 14 को, मोदरान पर ठहराव नहीं होने पर ग्रामीणों में भारी रोष - JALORE NEWS
Operation-of-Coimbatore-Bhagat-ki-Kothi-special-train-service |
कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा का संचालन - Operation of Coimbatore-Bhagat ki Kothi special train service
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 12 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जोधपुर मंडल के समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग पर नई ट्रेन कोईम्बटूर भगत की कोठी स्पेशल रेल सेवा का ठहराव जोधपुर मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशन मोदरान माताजी के गांव पर ठहराव नहीं दिया गया है ।
जिसको लेकर आज पुरे दिन ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर सांसद देवजी भाई पटेल, भाजपा व रेलवे के जोधपुर मंडल के अधिकारियों रोष प्रकट करते हुए ईस यात्री ट्रेन का ठहराव लुणी जंक्शन, मोदरान, धनेरा, पाटन व महेसाणा रेलवे स्टेशन पर करने की मांग किया है उन्होंने बताया कि ईन स्टेशनो पर सभी मेल एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव होता है ।
यहां न्यूज़ चैनल पर दिखाई ताजा खबर अब घर बैठे फ्री में जैसलमेर में फाइटर प्लेन तेजस क्रैश : पायलट ने ऐसे बचाई अपनी जान, VIRAL हो रहा है ये देखिए VIDEO कैसे बचें जाने - https://youtu.be/m5Q-PNOIy-M?feature=shared
लेकिन ईस नई होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव क्यों नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पीछे राजनीतिक कारण हो सकता है और उन्होंने ने बताया कि इस ट्रेन का रेलवे के उच्च अधिकारियों को ईस ट्रेन का मोदरान रेलवे स्टेशन पर अतिआवश्यक करना चाहिए इस सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक, जयपुर महाप्रबंधक व चैन्नई महाप्रबंधक महोदय को सम्पर्क करना चाहा लेकिन किसी कारणवश सभी अधिकारियों ने कॉल रिसीव नहीं किया गया।
आपको ज्ञात रहे कि रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार व यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु कोयम्बटूर-भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 06181, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 14मार्च, 21मार्च, 28मार्च व 04अफैल को (04 ट्रिप) कोयम्बटूर से गुरूवार को 02.30 बजे रवाना शनिवार को सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17मार्च, 24 मार्च, 31 मार्च व 07अफौल को (04 ट्रिप) भगत की कोठी से रविवार को 19.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में तिरूप्पूर, ईरोड जं., सेलम, जोलारपेट्टै, कटपाड़ी जं, रेणिगुंटा, कुडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती जं., डोन, कर्नूलू सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा (हैदराबाद), कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड़, पूर्णा जं., हिंगोली डेक्कन, वांशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, मोकलसर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इनका कहना है
जालोर जिले के व बाडमेर जिले के राजनेताओं की मनमानी व कमजोर पैरवी के कारण जालोर जिले में आज तक लम्बी दूरी की नियमित यात्री ट्रेन सुविधा उपलब्ध नहीं है और जो नई स्पेशल ट्रेन चल रही है उनकी मोदरान व मोकलसर पर ठहराव को लेकर कभी ऐसा नहीं हुआ जो अब ऐसा सौतेला व्यवहार किया जाता है यहां पर वार्षिक आय करोड़ों रुपए में होती है।
द्राविन शर्मा
अध्यक्ष राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल चैन्नई।
ईस नई ट्रेन 06181/82 व 14807/8 का ठहराव मोदरान पर होना चाहिए और जहां पर प्रयाप्त यात्री भार है वहा रेलवे की गलत नीतियों के कारण ठहराव नहीं दिया जा रहा है जिससे यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
रतन सिंह सोढ़ा
कार्यवाहक अध्यक्ष
श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति, मोदरान जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें