SI Paper leak की अजब कहानी... हिस्ट्रीशीटर पिता ने जेल में किया पेपर का इंतजाम, बेटी थानेदार बन गई, लेकिन अब जेल जाएगी
Rajasthan-Paper-Leak-Case |
SI Paper leak की अजब कहानी... हिस्ट्रीशीटर पिता ने जेल में किया पेपर का इंतजाम, बेटी थानेदार बन गई, लेकिन अब जेल जाएगी
जयपुर ( 17 मार्च 2024 ) एसओजी ने एसआई भर्ती पेपर लीक के मामले में कई थानेदार पकड़ लिए हैं। दो बार छह - छह दिन की रिमांड पर लेने के बाद अब उनको जेल भेजने की तैयारी है। इन थानेदारों में एक थानेदार और भी है जिसका नाम चंचल विश्नोई है। उसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रीप्ट जैसी ही है। चंचल विश्नोई फिलहाल एसओजी की रिमांड पर है और रिमांड पूरी होने के बाद अब चंचल को जेल भेजने की तैयारी है। श्रवण लाल इन दिनों जमानत पर बाहर चल रहा है।
दरअसल चंचल का पिता श्रवण बाबल है जो कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने बताया कि बाबल पर बीस से भी ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं। वह जोधपुर के श्यामलाल जुड़ और बाड़मेर के दिनेश मांजू हत्याकांड का आरोपी भी है। वह करीब 12 साल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात पेपर लीक किंग जगदीश उर्फ गुरु विश्नोई से हो गई।
दोनो में इतनी दोस्ती हुई कि यह दोस्ती निभाने के लिए जगदीश ने बिना रुपए लिए श्रवण लाल की बेटी के एसआई भर्ती का पेपर दे दिया। उसे खुद पढ़ाया और चंचल को थानेदार बनवा दिया। चंचल ने भी तमाम परीक्षाएं पास कर लीं और थानेदार बन गई। इस बीच ट्रेनिंग शुरू हो गई। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान ही पेपर लीक का भांडा फूट गया और चंचल को भी अरेस्ट कर लिया गया। अब चंचल को जेल भेजने की तैयारी है। श्रवण लाल इन दिनों जमानत पर बाहर चल रहा है।
Rajasthan Paper Leak Case : जयपुर से पहुंची SOG की टीम दौसा, रिंकू शर्मा के आवास पर सर्च ऑपरेशन, पत्नी की भूमिका की भी जांच
Rajasthan Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में एसओजी की कार्रवाई लगातार जारी है. एसओजी की टीम लगातार पेपर लीक माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, दौसा में लगातार दो बार की गई कार्रवाई के बाद भी एसओजी के हाथ खाली हैं. रविवार को एसओजी एडिशनल एसपी नरेन्द्र मीना के नेतृत्व में एसओजी की टीम ने दौसा जिला मुख्यालय और महुवा में दबिश दी, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही आराेपी फरार हो गए. प्रदेश में पेपर लीक प्रकरण और प्रतियोगिता परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामलों को लेकर राजस्थान SOG का एक्शन लगातार जारी है.
जयपुर एसओजी की टीम ASP नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में आज फिर दौसा पहुंची जहां दौसा में रिंकू शर्मा के आवास पर तलाशी ली गई तो वहीं महवा के टिकरी जाफरान गांव भी एसओजी की टीम पहुंची।
वहां स्वरूप मीणा के घर पर SOG ने दबिश दी एसओजी के एएसपी नरेंद्र मीणा ने बताया एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर पेपर लीक प्रकरण से जुड़े मामलों की जांच जल्द से जल्द पूरी हो और सभी आरोपी एसओजी की गिरफ्त में हो. इसे लेकर लगातार कार्यवाही की जा रही है.
आज एक और जहां रिंकू शर्मा के आवास की तलाशी ली गई तो वहीं स्वरूप मीणा के घर भी पहुंचे दौसा जिले में और भी कई अन्य पेपर लीक प्रकरण से जुड़े संदिग्ध आरोपी एसओजी ने चिन्हित किए हैं, जिनकी SOG तलाश कर रही है. हालांकि फिलहाल एसओजी उनके नाम का खुलासा नहीं कर रही है पेपर लीक से जुड़े प्रकरण के मामले में एसओजी रिंकू शर्मा की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है तो वहीं पूर्व में रिंकू शर्मा के भाई जो सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन है दीनदयाल उनकी नौकरी के दस्तावेज पूर्व में दौसा जिला शिक्षा अधिकारी विभाग से लिए थे जिनकी SOG जांच कर रही है.
बताया जा रहा है इन सभी के तार पूर्व में एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए महवा निवासी हर्षवर्धन पटवारी से जुड़े हुए हैं फिलहाल हर्षवर्धन पटवारी से SOG पेपर लीक प्रकरण और डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
आरोपी रिंकू शर्मा की पत्नी की भूमिका की जांच :
दरअसल, पेपर लीक और डमी कैंडिडेट प्रकरण मामले में एसओजी की टीम ने रविवार को दौसा और महुवा में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान आराेपी रिंकू शर्मा के दौसा में स्थित लवकुश नगर आवास पर तलाशी ली गई. एसओजी की कार्रवाई के दौरान दौसा की कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही. एसओजी के एडिशनल एसपी नरेंद्र मीना ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण को लेकर टीम रिंकू शर्मा की पत्नी की भूमिका की भी जांच करेगी. रिंकू शर्मा के आवास की तलाशी के दौरान एसओजी टीम ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की.
एसओजी से परिजन बोले- हम निर्दोष हैं :
एसओजी की टीम ने महुवा के टीकरी जाफरान में स्वरूप मीना के घर पर भी दबिश दी. इस दौरान मौके से स्वरूप मीना गायब मिला, लेकिन उसके परिजन वहीं थे. ऐसे में परिजनों ने एसओजी एडिशनल एसपी नरेंद्र मीना से स्वरूप मीना के निर्दोष होने के बात कही. परिजनों ने कहा कि हमें इस मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है. इसपर एडिशनल एसपी नरेंद्र मीना ने परिजनों से कहा कि अगर स्वरूप मीना निर्दोष है, तो उसे एसओजी ऑफिस में लाकर उसकी बेगुनाही साबित कर दें. इस मौके पर महुवा पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.
दौसा- महुआ में जगह जगह दी दबिश
वहीं दौसा में दबिश देने के बाद एसओजी की टीम महुआ थाना पुलिस को साथ लेकर महुआ इलाके के टिकरी जाफरान गांव में पहुंची जहां आरोपी स्वरूप मीणा के घर पर एसओजी ने दबिश दी, एसओजी के द्वारा दौसा और महुआ में जगह-जगह दबिश जाने से पेपर लीक के आरोपियों में हड़कंप मच गया।
एक टिप्पणी भेजें