भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल इतना हुआ सस्ता - JALORE NEWS
Rajasthan-petrol-diesel-price। |
भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, पेट्रोल और डीजल इतना हुआ सस्ता - JALORE NEWS
जयपुर ( 14 मार्च 2024 ) Rajasthan petrol diesel price : लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने प्रदेश की जनता की बड़ी सौगात दी है। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल से 2 प्रतिशत वेट कम किया गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केबिनेट के फैसले के बारे में बताया कि प्रदेश की जनता को मंहगाई से राहत देने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 प्रतिशत वेट कर करने के फैसला लिया है।
इससे प्रदेश में पेट्रोल 1 रुपए 40 पैसे से 5 रुपए 30 पैसे तक सस्ता होगा और डीजल 1 रुपए 34 पैसे से 4 रुपए 85 पैसे तक सस्ता होगा। उन्होंने बताया कि घटी दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग थे, उस विसंगति को दूर करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। अब तक जिस शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे अधिक थे, वहां ज्यादा पैसे कम होगा। जिस जिले में कम रेट है, वहां पैसे भी कम घटेंगे। सीएम ने बताया इस फैसले से सरकार पर 1500 करोड़ रुपए का भार आएगा।
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर VAT हुआ कम
गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि- डीजल-पेट्रोल के अंदर विसंगतियां थी. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर में रेड का बहुत बड़ा अंतर था. राजस्थान ही राजस्थान में डीजल में लगभग 5 रुपए 28 पैसे का अंतर था. पेट्रोल में भी लगभग इतना ही अंतर था. किसी ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया. हमने इस विसंगति को दूर किया है. साथ ही वैट की दर में दो प्रतिशत की कमी की है.
,पेट्रोल 5 तो डीजल 4.85 रुपए हो जाएगी कम
सीएम ने बताया कि पेट्रोल पर लगने वाले वैट में दो प्रतिशत की कमी के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल में 1 रुपए 40 पैसे से लेकर 5 रुपए 30 पैसे तक की कम हो जाएगी. जबकि डीजल 1.34 पैसे से 4.85 पैसे तक कम होगी. सीएम ने बताया कि वैट कम किए जाने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी कल यानी की 15 मार्च सुबह 6 बजे से जारी होगी. सीएम ने बताया कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए जाने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपए का भार आएगा.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें