4,12,000/- रूपये नगद व करीब 2 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया, एक आरोपी को गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Rs-4-12,000-in-cash-and-about-2-kg-of-silver-jewelery-recovered. |
4,12,000/- रूपये नगद व करीब 2 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया, एक आरोपी को गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 16 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में जालोर के निर्देशानुसार जिले में नकबजनी व चोरी की वारदातों के खुलासे, चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए
पुलिस थाना कोतवाली जालोर द्वारा जालोर हल्का क्षैत्र में हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश किया गया है और अभियुक्त किशन उर्फ गुगा को गिरफ्तार किया जाकर माल मसरूका बरामद , आरोपी के पास से बरामद कुल 4,12,000/- रूपये नगद व करीब 2 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस थाना कोतवाली जालोर जसवन्तसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में नकबजनी व चोरी की वारदातों के खुलासे, चोरी व नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जसवन्तसिंह थानाधिकारी कोतवाली जालोर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.03.2024 को शातिर नकबजन व हिस्ट्रीशीटर किशन उर्फ गुंगा पुत्र जगदीश जाति माली निवासी ताशखाना बावडी हाल एफसीआई जालोर को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गई तो उक्त आरोपी किशन उर्फ गुंगा ने जालोर शहर की कई जगह नकबजनी व चोरी करना कबुल किया है।
आरोपी किशन उर्फ गुंगा को प्रकरण संख्या 77 दिनांक 08.03.2024 धारा 454, 380 भादस व प्रकरण संख्या 66 दिनाक 01.03.2024 धारा 454, 380 भादस व प्रकरण संख्या 76 दिनाक 06.03.2024 धारा 454, 380 भादस मे गिरप्तार किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से कुल 4,12,000 रूपये नगद व करीब 2 किलो चादी के जेवरात व सोने के गहने बरामद किये।
प्रकरण का सहअभियुक्त चिन्दुसिंह उर्फ गोरधनसिंह पुत्र मालमसिंह जाति राजपुत निवासी रेल्वे स्टेशन जालोर बाद घटना फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सहअभियुकत को शिघ्र दस्तयाब कर प्रकरण अनवान मे माल मसरूका बरामद किया जायेगा।
घटना का विवरण:-
1. दिनाक 01.03.2024 को प्रार्थी मोहनलाल पुत्र पोलाराम जाति माली निवासी राजेन्द्र नगर जालोर द्वारा रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनाक 26.02.2024 को दिन के समय अज्ञात चोर द्वारा मकान के ताले तोडकर चादी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर ले गया। जिस प्रकरण सख्या 66/2024 धारा 454, 380 भादस मे दर्ज किया गया।
2. दिनाक 06.03.2024 को प्रार्थी आबीदखान पुत्र श्री अहमद खांजी जाति मुसलमान निवासी घरडा पावटी रोड जालोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया की दिनांक 02.03.2024 को समय 2 बजे से 03.00 पीएम के मध्य में घघर से अज्ञात चोर द्वारा सोने चादी के जेवरात व नगद रूपये चोरी के ले गया। जिस प्रकरण सख्या 76/2024 धारा 454,380 भादस मे दर्ज किया गया।
3. दिनांक 08.03.2024 को नारायणसिंह पुत्र जोईताराम जाति राजपुरोहित निवासी जालोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि में मेरे परिवार सहित मंदिर दर्शन हेतु गये हुये थे, पिछे से अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा व अन्दर कमरों के ताले तोडकर घर में रखे सोने, चांदी के आभुषण व रूपये चोरी कर ले गये, जिस प्रकरण सख्या 77/2024 धारा 454,380 भादस मे दर्ज किया गया।
मुलजिम का नाम पताः-
1. किशन उर्फ गुंगा पुत्र जगदीश जाति माली उम्र 26 साल निवासी ताशखाना बावडी हाल एफसीआई जालोर पुलिस थाना कोतवाली जालोर।
कार्यवाही पुलिस टीम .
1. श्री जसवंतसिंह थानाधिकारी,
2. 2. श्री बलदेवाराम उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर मय जाब्ता,
3. 3. श्री चतुराराम उपनिरीक्षक,
4. श्री करनाराम हैडकानि 693 , 5. श्री रणजीतसिह हैडकानि 528,
6. श्री जोगेश कुमार हैडकानि 468,
7. 7. श्री हनुमानराम कानि 685 पुलिस थाना कोतवाली,
8. श्री छत्रपाल हैडकानि 603 प्रभारी साईबर सैल,
9. 9. श्री किशनलाल कानि 722 साईबर सैल (विशेष भूमिका) एसपीओ जालोर,
10. श्री अभिमन्यु कानि,
11. 11. श्री ओमकार कानि डीएसटी जालोर ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें