नकली मुद्रा रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही- 20500/- रूपये की नकली मुद्रा बरामद कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
20500 रूपये मूल्य की नकली मुद्रा बरामद एवं 02 अभियुक्त गिरफ्तार। |
20500/- नकली मुद्रा धारकों की गिरफ़्तारी - 20500/-
बागरा/जालोर (17 मार्च 2024) जालोर के सुपरविजन में 100 दिव्य कार्य - योजना के तहत विशेष अभियान चलाए जा रहे जालोर जिले के बागरा पुलिस ने नकली नोटों के आरोप में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 20 हजार 500 रुपये की नकली मुद्रा बरामद की गई है।
बागरा उप निरीक्षक जीतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस कप्तान जालोर के निर्देशानुसार श्री रामचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृत सहायक वृत जालोर के दर्शन सुपर में 100 दिव्य कार्य-योजना के तहत विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। जीतसिंह उप-दर्शक ऑर्केस्ट्रा बागरा को पटाखा क्षेत्र में फॉल नोट के संबंध में सूचना प्राप्त होने की सूचना आज दिनांक 16.03.2024 को नाकाबंदी के बाकरा गांव के पास दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर वास्तविक रूप से मिले नाम पता पूछा तो दोस्त ने अपना नाम कामशाह 1. सरूपाराम पुत्र चौखाराम जाति जाट निवासी सिणधरी व 2. खेताराम पुत्र सवाईराम जाति जाट निवासी निम्बली पुलिस थाना सिन्धरी जिला बालोतरा बताया गया दोस्त की निशानी ली गई तो निवास पास 500-500 के कुल 41 फ़ाल्कन नोट कुल मृतक 20,500/- नकली मुद्रा पाई गई।
जिस पर अंकित डॉक्युमेंट्स को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दोनों मुल्जिमों से पुछताछ करने की बात कही गई थी। टीम रावराम द्वारा दस्तयाब कर अपने व्यवसाय से कुल 104 नकली 500-500 रुपये के नोट कुल नकद 52,000/- नकली बरामद मुद्रा की व्यापारी पुलिस थाना सिंधरी जिला बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया गया था, तथा उक्त कथन गिरफ्तार सुदा मुल्जिमान के शिकायत जिला जालौर का रिजर्व पुलिस थाना भीनमाल में प्रकरण क्रमांक 124/2024 धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489ई भादस में दर्ज थाना भीनमाल एग्रीम रिसर्च जारी है। फिल्हाल आरोपी से पूछताछ जारी है ।
विशेष अपील:
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा अपील की गई है कि उक्त गिरफतारसुदा मुलजिम सरूपाराम वख्ताराम द्वारा कुल 48,000/- की कीमत पर नकली मुद्रा प्राप्त की गई थी, जो नकली मुद्रा के बदले में मुल्जिमों ने नकली नोटो को अलग-अलग व स्थावर लोगो को वोग में दे दिया था। थे, यदि किसी डॉक्यूमेंट के पास इस प्रकार का 500/- का कोई नकली नोट प्राप्त होता है, जिसमें कागज का कागज हो या उसमें शामिल सोडा, वॉटरमार्क नहीं हो या देखने में नकली लगता हो तो उसे चेक करे व विश्वविद्यालय जिला पुलिस जालौर को सूचित किया जाए करावे ताकि नकली मुद्रा बाजार में चलन से पूर्णतया रोकी जा सके।
कार्रवाई पुलिस टीमः
1. श्री जीतसिंह स्पेक्ट्रम,
2. श्री उरेम्माम हदकानि 585,
3. श्री तगाराम हडकानि 437,
4. श्री वैरागाराम कानि 237,
5. श्री दिनेश कुमार कानि 322,
6. श्री रामनिवास कानि 916,
7. श्री रमेश कुमार चालक कानि 1018 पुलिस थाना बागरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
एक टिप्पणी भेजें