School Holidays in March 2024 : मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें
School-Holidays-in-March-2024 |
School Holidays in March 2024 : मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें
जयपुर ( 4 मार्च 2024 ) School Holidays in March 2024 : राजस्थान में मार्च का महीने में स्कूल के छात्र—छात्राओं के साथ टीचरों की भी बल्ले-बल्ले है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों की छुट्टियों के नए कैलेंडर के अनुसार मार्च माह में स्कूलों में कई अवकाश रहेंगे। मार्च 31 का महीना है। मार्च महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेगा,
इस सवाल का इंतजार जहां छात्र-छात्राओं को है वहीं टीचर भी यह जानना चाहते हैं। तो मार्च माह में राजस्थान के स्कूलों में 9 दिन अवकाश रहेगा। मार्च महीने में कुल 5 रविवार हैं। जिनमें 3 मार्च, 10 मार्च, 17 मार्च, 24 मार्च और 31 मार्च को स्कूल बंद रहेंगे। अब 3 मार्च का रविवार जा चुका है। तो इस प्रकार अब रविवार की 4 छुट्टियां बाकी हैं।
इसके साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों की छुट्टियों के नए कैलेंडर के अनुसार चार त्योहार पड़ रहे हैं। जिस वजह से मार्च महीने में कुल 9 दिन स्कूल बंद रहेंगे। मार्च माह में छात्रों और टीचरों की बल्ले-बल्ले है। इसमें 3 मार्च के रविवार की छुट्टी हो चुकी है।
मार्च में 4 सार्वजनिक व 1 ऐच्छिक अवकाश पड़ेंगे
स्कूलों की छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार मार्च में 4 सार्वजनिक अवकाश है। जिसमें महाशिवरात्रि 8 मार्च, होलिका दहन 24 मार्च, धुलंडी 25 मार्च और गुड फ्राइडे 29 मार्च को होगा। कैलेंडर के अनुसार इन 4 दिन स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। इस प्रकार मार्च माह में आज से कुल 8 दिन स्कूल बंद रहेगा। इस माह एक ऐच्छिक अवकाश 5 मार्च को महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती की वजह से होगा।
त्योहारी छुट्टियों के अलावा रहेंगे 5 रविवार | School Holiday
दरअसल मार्च के महीने में कई दिन स्कूल बंद रहने वाले है, हालांकि स्कूल प्रतिबंधित छुट्टियों पर छुट्टियों की घोषणा करने के लिए अपने विवेक का उपयोग कर सकते है। मार्च में सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा 5 रविवार भी हैं। स्कूल में छुट्टियों के संबंध में अगर किसी भी तरह का कोई भ्रम है तो, छात्र या माता-पिता स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
जाने मार्च में किस-किस दिन बंद रहने वाले हैं स्कूल?
8 मार्च- महाशिवरात्रि
24 मार्च- होलिका दहन
25 मार्च- रंग वाली होली
29 मार्च- गुड़ फ्राइडे
महाशिवरात्रि पर इसलिए बंद रहने वाले है स्कूल-कॉलेज | School Holiday
दरअसल महाशिवरात्रि का त्योहार 3 मुख्य कहानियों के लिए जाना जाता है, पहला पार्वती से शिव का विवाह, तांडव नृत्य, और शिव द्वारा जहर पीकर पूरी दुनिया को बचाने का कार्य। इस दिन देशभर में हजारों लोग व्रत रखते है, और शिव भगवान की पूजा करते हैं। यहीं वजह हैं कि इस दिन स्कूल बंद रहते हैं।
होली और गुड़ फ्राइडे पर क्यों बंद रखे जाते हैं स्कूल? School Holiday
होली का त्योहार पूरे उत्तर भारत में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, और यहीं वजह है कि इस दिन यहां स्कूल और कॉलेज बंद रखे जाते हैं। बता दें कि होली से एक दिन पहले होलिक दहन किया जाता है और अगले दिन रंगों से होली खेली जाती हैं, वहीं भारत में गुड फ्राइडे के दिन भी स्कूलों को बंद किया जाता हैं ।
मार्च के वीकेंड भी मस्ती भरा होगा
मार्च महीना 31 दिनों का है. जिसमें टोटल 5 शनिवार और 5 रविवार होंगे. जिस वजह से एक एक्स्ट्रा रविवार की छुट्टियां मिलेंगी. वहीं देश के कई स्कूलों में शनिवार और रविवार दोनों छुट्टियां होती हैं. वहां तो दो-दो एक्स्ट्रा छुट्टियां दी जाएंगी. महाशिवरात्री पर भी ज्यादातर स्कूलों में लंबी छुट्टियां होती हैं. जिसमें बच्चों को मौज-मस्ती और घूमने फिरने के लिए एक लंबा समय मिलेगा. साथ ही गुड फ्राइडे के मौके पर भी लगभग स्कूल्स बंद होते हैं. बच्चों के लिए यह बेतरीन मौका है कि वे इन छुट्टियों के बीच कुछ बेस्ट प्लान कर सकते हैं.
एग्जाम के बाद लंबा ब्रेक
इन दिनों ज्यादातर राज्यों में बोर्ड एग्जाम हो रहै है. साथ ही स्कूलों में वार्षिक एग्जाम भी चल रहा है. जो कि मार्च में खतम हो जाएगा. क्योंकि नए सेशन का शुरुआत अप्रैल से होना है. मतलब स्टूडेंट्स को एक लंबा ब्रेक भी मिलने वाला है. वहीं होलिका दहन और होली के अवसर पर स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ सरकारी और कुछ प्राइवेट ऑफिस भी बंद रहेंगे. जिसमें शनिवार,रविवार और सोमवार का लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें