भजनलाल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 106 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
![]() |
Rajasthan-RAS-Transfer-List |
भजनलाल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 106 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
जयपुर ( 4 मार्च 2024 ) Rajasthan RAS Transfer List : भजनलाल सरकार ने सोमवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 106 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं।
राजस्थान में भजनलाल सरकार का ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल जारी है. लोकसभा चुनाव की तारीख कभी भी जारी हो सकती है. जिसके बाद आचार संहिता लागू हो जाएगा. लेकिन इससे पहले ही राजस्थान में अब तक सैकड़ों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इतना ही नहीं विधानसभा में तबादले पर रोक हटाकर हर महकमें में ट्रांसफर किया जा रहा है. कई जिलों में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के तबादले हो रहे हैं. वहीं, 4 मार्च को 106 RAS, 74 RPS और 9 डिप्टी एसपी के तबादले की सूची जारी की गई है.
बता दें कि 22 फरवरी को 396 RAS अधिकारियों के तबादले किए थे।कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादले सूची के अनुसार महेंद्र कुमार खींची को संयुक्त शासन सचिव, गृह (अपील) विभाग जयपुर के पद पर लगाया है। छोगाराम देवासी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर, रजनी सी. सिंह को अतिरिक्त आयुक्त (I) (एम.आर.टी.ए.) परिवहन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, परिवहन विभाग जयपुर, प्रिया बलराम शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण में लगाया है।
महेंद्र खींची आए गृह विभाग में, अनिल पूनिया को एडीए में सचिव लगाया
आरएएस अफसरों की इस ट्रांसफर लिस्ट में 9 जिलों के एडीएम बदले गए हैं और जोधपुर और उदयपुर के जिला रसद अधिकारी बदले हैं। सीनियर आरएएस अधिकारी महेंद्र कुमार खिंची को गृह विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है जबकि अनिल कुमार पूनिया को अजमेर विकास प्राधिकरण में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। छोगाराम देवासी को जिला परिषद सीईओ पाली से उदयपुर का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त लगाया है। डॉ. प्रिया बलराम शर्मा को जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है जबकि हरी सिंह मीणा बीकानेर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।
लोकसभा चुनाव से पहले और होंगे कई ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार में बड़ी तेजी से ट्रांसफर हो रहे हैं। भजनलाल सरकार के गठन के शुरुआती दिनों में बड़ी ट्रांसफर लिस्ट का इंतजार था लेकिन करीब एक महीने तक कोई बड़ी ट्रांसफर लिस्ट नहीं आई। पीएम मोदी जब जयपुर आए थे। तब उन्होंने कहा था कि अफसर चाहे कोई भी हो, वे अपनी ड्यूटी अपने हिसाब से करेंगे। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि विधायकों और मंत्रियों का काम नीतियां और नियम बनाना है जबकि अफसरों के कार्य उन्हें लागू करना है। जनप्रतिनिधियों को अफसरों के कार्य में दखल देने के बजाय उन्हें काम करने के लिए कहा जाना चाहिए। ट्रांसफरों के चक्कर में ना पड़े। लेकिन पीएम की ओर से जनप्रतिनिधियों को नसीहत देने के बाद अब प्रदेश में ताबड़तोड़ ट्रांसफर जारी है।
इन अधिकारियों के किए तबादले
महेंद्र कुमार खींची : संयुक्त शासन सचिव गृह (अपील) विभाग, जयपुर
रजनी सी. सिंह : अतिरिक्त आयुक्त (1) (एम.आर.टी.ए) परिवहन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, परिवहन विभाग, जयपुर
डॉ प्रिया बलराम शर्मा : अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
चंचल शर्मा : विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जयपुर
सुभाष चन्द शर्मा-1 : उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, जयपुर
सुमन पंवार : उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर-वृत-2
डॉ प्रभा व्यास : उपायुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर (1)
अशोक कुमार सांखला : मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेला विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, जयपुर
वार सिंह : शासन उप सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर
महेन्द्र सिंह यादव : उपखंड अधिकारी, सांभरलेक (जयपुर ग्रामीण)
गरिमा लाटा : प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
शीलावती मीणा : सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर
देवेंद्र सिंह परमार : उपायुक्त एवं विशेषाधिकारी, दिल्ली-मुंबई औद्योगि कोरिडोर प्रोजेक्ट, जयपुर
संजय गोयल : उपखंड अधिकारी, जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)
मनोज कुमार वर्मा : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर
राजनी माधीवाल : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर ग्रेटर, जयपुर
शिव चरण शर्मा : उपखंड अधिकारी, चाकसू (जयपुर ग्रामीण)
विनित कुमार सुखाडिय़ा : उपखंड अधिकारी, जयपुर शहर (दक्षिण
प्रियंका बडग़ुजर : सहायक कलक्टर, चौमूं (जयपुर ग्रामीण)
सोहन सिंह नारूका : उपायुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज
अरुण कुमार शर्मा : सहायक कलक्टर (मुख्यालय), सांभर, जयपुर ग्रामीण
वर्षा शर्मा : प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण
राजेश जाखड़ : उपखंड अधिकारी, जयपुर-1
अमिता मान : विशेषाधिकारी, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर
अभिमन्यु सिंह कुन्तल : उपखंड अधिकारी, किशनगढ़-रेनवाल (जयपुर ग्रामीण)
शरद तिवारी : सहायक कलक्टर, जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण)
सुमन चौधरी : उपखंड अधिकारी, रामपुरा डाबडी (जयपुर ग्रामीण)
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें