मुंह से निकली गाली और पत्थर से सिर कुचल कर दोस्त का मर्डर हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]() |
Blind-murder-in-labor-colony-near-Pachpadra-revealed-in-8-days |
पचपदरा के पास लेबर कॉलोनी में हुए ब्लाइंड मर्डर का 8 दिन में खुलासा - Blind murder in labor colony near Pachpadra revealed in 8 days
बाड़मेर ( 4 मार्च 2024 ) पचपदरा पुलिस ने सोमवार को एक श्रमिक के ब्लाइंड मर्डर के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चौंकाना वाला खुलासा किया है। इन आरोपियों ने साथी श्रमिक को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया था कि उससे शराब पार्टी के दौरान किसी बात पर गाली गलौच हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने बताया कि 25 फरवरी रात्रि में पचपदरा कस्बे के पास रिफाइनरी की लेबर की एक अस्थाई आवासीय डीवीपीएल कॉलोनी में एक श्रमिक झारखंड के सिंदरी बस्ती, धनबाद निवासी भोला मलिक (36) पुत्र मन्नु मलिक की अज्ञात आरोपियों ने सिर कुचल कर हत्या कर दी थी। इस पर एएसपी सुभाषचन्द्र खोजा व पचपदरा डीएसपी भूपेन्द्र चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी अमराराम खोखर के नेतृत्व में थानास्तर विशेष टीम गठित की गई।
हत्या करना कबूल किया
टीम ने मुखबिरी व तकनीकी मदद के अलावा कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। संदिग्धों से पूछताछ व तकनीकी जांच-पड़ताल में मोहम्मद सलमान (19) पुत्र मोहम्मद गयासुद्दीन निवासी मधैली, आलमनगर बिहार व मोहम्मद तौकिर (27) पुत्र मोहम्मद मुख्तार अहमद निवासी माडर, मोरकाई (बिहार) दोनों हाल निवासी जेबीएल कॉलोनी पचपदरा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो दोनों भोला मलिक की हत्या करना कबूल किया। दोनों शराब पार्टी के दौरान गाली गलौच होने पर सिर में पत्थर से वार कर हत्या करना बताया। पुलिस दोनों आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त पत्थर की बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें