अचानक खाते में आए तीन लाख रुपए, पर नहीं डोला ईमान, पता कर लौटाए रुपए - JALORE NEWS
![]() |
Suddenly-three-lakh-rupees-came-into-the-account-but-the-faith-did-not-waver-after-finding-out-the-money-was-returned |
अचानक खाते में आए तीन लाख रुपए, पर नहीं डोला ईमान, पता कर लौटाए रुपए - JALORE NEWS
जालोर ( 15 मार्च 2024 ) बागोड़ा कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा अपने बैंक अकाउंट में आई तीन लाख रुपए से अधिक राशि सम्बंधित खातेदार को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। कस्बे निवासी भैरुसिंह चौहान ने बताया कि दो दिन पहले उनके खाते में तीन लाख 33 हजार रुपए की राशि जमा होने का मैसेज आया था।
उन्होंने बैंक में जाकर जिस एकाउंट से भुगतान किया, उसका पता किया तो धुम्बडिया निवासी पदमा राम पुत्र पुनमा राम चौधरी के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा धुम्बडिया के खाते से ट्रांसफर होना पाया।
चौहान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पदमा राम को गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान पर बुलाया और हाथों हाथ खाते में आए तीन लाख तैंतीस हजार रुपए लौटा दिए। चौधरी ने आभार व्यक्त करते बताया कि यह राशि किसी और को भेजनी थी, लेकिन खाता संख्या में कन्फ्यूजन होने से इनके एकाउंट में चली गई थी।
ईमानदारी का परिचय दिया
वहीं सांचौर के हरीश चौधरी ने एक महिला का पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। चौधरी खरीदारी के लिए बाजार गए थे। पैदल चलने के दौरान विवेकानंद सर्किल के पास उन्हें एक महिला का पर्स मिला। जिस पर उन्होंने तत्काल पर्स को अपने कब्जे में लेते हुए आसपास के लोगों को इस पर्स के बारे में सूचना देते हुए असली मालिक की तलाश शुरू की।
लेकिन उन्हें असली मालिक उस समय नहीं मिला। उन्होंने घर पहुंचकर इसके बारे में जानकारी सोशल मीडिया साइट पर शेयर की। पर्स के बारे में पता चलने पर रामेश्वरी बिश्नोई ने हरीश चौधरी के पास पहुंचकर अपना पर्स प्राप्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें