13 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार, फरार अभियुक्त चंपालाल 09 मामलों में था वान्टेड - BHINMAL NEWS
![]() |
The-special-team-coordinated-with-Gujarat-Police-and-arrested-him-from-Nadiad-Gujarat |
विशेष टीम द्वारा गुजरात पुलिस से समन्वय स्थापित कर नड़ियाद (गुजरात) से किया गिरफ्तार- The special team coordinated with Gujarat Police and arrested him from Nadiad (Gujarat)
भीनमाल ( 28 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में लोकसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 13 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार, फरार अभियुक्त चंपालाल 09 मामलों में था वान्टेड था।
पुलिस थाना भीनमाल द्वारा कार्रवाई करते हुए विशेष टीम द्वारा गुजरात पुलिस से समन्वय स्थापित कर नड़ियाद (गुजरात) से किया गिरफ्तार । जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगिड ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में श्री बाबुलाल हैडकानि. 197 मय जाब्ता की एक विशेष टीम गठित कर जालोर के वान्टेड अपराधी जो गुजरात राज्य में निवासरत है कि गिरफ्तारी हेतु टीम गुजरात राज्य रवाना की गई,
जिस टीम ने गुजरात पुलिस से समन्वय स्थापित कर भीनमाल थाने के 09 मामलो में वान्टेड स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी चंपालाल पुत्र श्री शिवनाथसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 45 साल निवासी पुरोहितों की गली बागरा पुलिस थाना बागरा जो 13 साल से फरार चल रहा था,
जो बार-बार अपने निवास स्थान को बदल कर रह रहा था को दिनांक 28.03.2024 को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
तरीका वारदातः
फाईनेन्स एवं लोन कम्पनियों से लोन लेकर अपने चैक जमा करवाकर बिना लोन चुकाये फरार हो जाना।
वारण्ट का प्रकारः
माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय भीनमाल के 06 स्थायी गिरफतारी वारंट एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल के 03 स्थायी गिरफ्तारी वारंट कुल 09 स्थाई गिरफ्तारी वारंटों में 13 वर्ष से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम
श्री बाबुलाल हैडकानि. 197, श्री सुरेश कुमार कानि. 464 पुलिस थाना भीनमाल एवं श्री किशनलाल कानि. पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर।
नोटः-
पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा टीम को नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें