जालोर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्व 03 थाना क्षेत्रो में की गई धरपकड़ , 01.32 ग्राम स्मैक सहित 12 लाख रूपये स्मैक (हिरोईन) की कीमत
A-total-of-03-accused-were-arrested-and-02-motorcycles-used-in-transporting-illegal-drugs-were-seized. |
कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल जब्त - A total of 03 accused were arrested and 02 motorcycles used in transporting illegal drugs were seized.
जालौर / भीनमाल / बागरा ( 28 मार्च 2024 ) श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार में जनसहभागिता अभियान के तहत लोगों द्वारा जिले में बढ रही नशे की प्रवृति एवं युवाओ द्वारा नशे से अपने भविष्य को लेकर उठाये गये मुद्दो को लेकर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व बरामदगी एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन पुलिस थानाधिकारी अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए जालोर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्व 03 थाना क्षेत्रो में की गई
धरपकड़ अभियान में थाना कोतवाली द्वारा 37 ग्राम स्मैक, थाना बागरा द्वारा 01.32 ग्राम स्मैक सहित नकद 40150/- रूपये व थाना भीनमाल द्वारा 20.90 ग्राम स्मैक जब्त- जब्त कुल 60 ग्राम अवैध स्मैक (हिरोईन) की कीमत 12 लाख रूपये- कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल जब्त किए गए हैं
जालौर जिले एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि तीन पुलिस थानाधिकारी ने पुलिस थाना बागरा , पुलिस थाना भीनमाल, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा संचालित किया गया कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर, श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में सीएलजी मीटिगों एवं जनसहभागिता अभियान के तहत लोगों द्वारा जिले में बढ रही नशे की प्रवृति एवं युवाओ द्वारा नशे से अपने भविष्य को लेकर उठाये गये मुद्दो को लेकर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व बरामदगी एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे
अभियान के तहत पुलिस थाना कोतवाली, बागरा एवं भीनमाल द्वारा अलग-अलग कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 37 ग्राम स्मैक, पुलिस थाना बागरा द्वारा 01.32 ग्राम स्मैक सहित नकद 40150/- रूपये व पुलिस थाना भीनमाल द्वारा 20.90 ग्राम स्मैक जब्त कर 03 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल जब्त की गई।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा की गई कार्यवाही-
श्री जसवन्तसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जालोर के नेतृत्व में गठित टीम श्री भवंराराम मय जाब्ता द्वारा दिनांक 27.03.2024 को थर्ड फैज जालोर में आरोपी नरेश कुमार पुत्र पुनमाराम जाति बिश्नोई उम्र 21 वर्ष निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर के कब्जे से 37 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 46 एसके 9224 को जब्त किया जाकर आरोपी नरेश कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना बागरा द्वारा की गई कार्यवाही श्री जीतसिंह
थानाधिकारी बागरा मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.03.2024 को ग्राम डुडसी थाना बागरा में दूध की डेयरी चलाने वाले एक व्यक्ति को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 1.32 ग्राम स्मैक (हैरोईन) व स्मैक बेचने से प्राप्त राशि 40,150/- रूपये नगद को बरामद कर मुलजिम विकम पुत्र श्री पूनमाराम जाति विश्नोई (मांझू) उम्र 27 वर्ष निवासी भालनी पुलिस थाना बागोडा जिला साचोर हाल दूध की डेयरी डूडसी पुलिस थाना बागरा जिला जालोर को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 66 दिनांक 28.03.2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया। मुलजिम विकम कुमार ने
उक्त अवैध स्मैक (हैरोईन) अपने रिश्तेदार नरेश कुमार पुत्र पूनमाराम जाति विश्नोई निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल से खरीद कर लाना व उसमें से कुछ स्मैक नशेड़ियों को बेचना जिससे 40,150/- प्राप्त हुए व शेष बची स्मैक (हैरोईन) को मुलजिम विक्रम कुमार के कब्जे से बरामद की गई है। मुलजिम विक्रम कुमार का साथी नरेश कुमार को पुलिस थाना कोतवाली जालौर में भी अवैध स्मैक (हैरोईन) रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस थाना भीनमाल द्वारा की गई कार्यवाही श्री बाबुलाल जांगिड थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित
पुलिस टीम श्री घेवराराम उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा दिनांक 27.03.2024 को दौरान नाकाबंदी के सरहद पुनासा में हिरो स्पेलंडर मोटर साईकिल नंबर आरजे 46 एसएल 6118 आता हुआ दिखाई दिया, उक्त मोटर साईकिल संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल को रोककर मोटर साईकिल चालक को दस्तयाब कर चैक किया गया तो युवक के कब्जे में प्लास्टिक की थैली सहित कुल 20.90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया,
जिस पर मुलजिम के कब्जे से कुल 20.90 ग्राम स्मैक बरामद कर मुलजिम गोपीचंद पुत्र श्री रामचंन्द्र उम्म्र 28 साल जाति विश्नोई (लोल) निवासी सेवडी पुलिस थाना बागोडा जिला सांचौर को गिरफ्तार किया जाकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक को परिवहन करने में प्रयुक्त हीरो स्पेलडर प्लस मोटर साईकिल नंबर आरजे 46 एसएल 6118 को जब्त कर मुलजिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम भीनमाल
1. श्री घेवराराम उपनिरीक्षक,
2. श्री तेजाराम उपनिरीक्षक,
3. श्री ओमप्रकाश कानि 342,
4. श्री सांवलाराम कानि 785,
5. श्री बाबुलाल कानि 936,
6. श्री राजेन्द्र बेनिवाल कानि 794,
7.श्री पुनमाराम कानि ड्रा 845,
8. श्री मेवाराम ड्रा कानि 260,
9. सुश्री ममता एलआरटी 866,
10. सुश्री रेखा कुमारी एलआरटी 857 पुलिस थाना भीनमाल।
कार्यवाही पुलिस टीम बागरा:
1. श्री जीतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री राजाराम हैडकानि 770,
3. श्री मोहनलाल हैडकानि 652,
4. श्री गौतमचन्द कानि 1054,
5. श्री रामनिवास कानि 916,
6. श्री खेताराम कानि 455 पुलिस थाना बागरा।
कार्यवाही पुलिस टीम कोतवाली
1. श्री जसवंतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री भवंराराम उपनिरीक्षक,
3. श्री राकेश कुमार कानि 289,
4. श्री अमन सहारण कानि 801,
5. श्री विक्रमसिंह कानि 497 पुलिस थाना कोतवाली जालोर।
विशेष अपीलः-
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा आमजन से अपील है, कि नशे से दूर रहे तथा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने या रखने वाले सेवन करने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस नियंत्रण कक्ष जालोर मोबाईल नम्बर 77270-50726 व 02973-224031 पर दे तथा जो व्यक्ति बच्चों को नशीले पदार्थ बेचते है, उनकी भी सूचना दे ताकी जालौर पुलिस द्वारा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। सूचना देने वाला का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें