संसदीय क्षेत्र-18 जालोर में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 28 मार्च से 4 अप्रेल तक - JALORE NEWS
![]() |
There-will-be-a-holiday-on-Sunday-31st-March-and-on-1st-April-due-to-annual-bank-account-closure |
31 मार्च को रविवार व 1 अप्रेल को वार्षिक बैंक खाता बंदी के कारण रहेगा अवकाश - There will be a holiday on Sunday, 31st March and on 1st April due to annual bank account closure
जालोर ( 26 मार्च 2024 ) JALORE NEWS संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-18 जालोर में लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 28 मार्च से 4 अप्रेल, 2024 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय (न्यायालय कक्ष, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर) में स्वीकार किए जाएंगे।
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत 31 मार्च को रविवार तथा 1 अप्रेल (सोमवार) को वार्षिक बैंक खाता बन्दी होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।
जिससे इन दोनों दिवसों पर नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वही 5 अप्रेल, 2024 को नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 8 अप्रेल, 2024 तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रेल, 2024 को मतदान होगा तथा 4 जून, 2024 को मतगणना होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें