लोकसभा चुनाव 2024 में आज तीन नाम पर मुहर लगाई, लोकसभा चुनाव के लिए BJP की छठी लिस्ट देखें
![]() |
See-BJP-s-sixth-list-for-Lok-Sabha-elections |
लोकसभा चुनाव 2024 में आज तीन नाम पर मुहर लगाई, लोकसभा चुनाव के लिए BJP की छठी लिस्ट देखें
दिल्ली ( 26 मार्च 2024 ) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी. इसमें राजस्थान से दो और मणिपुर से एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है. पार्टी ने राजस्थान के दौसा संसदीय क्षेत्र से कन्हैया लाल मीणा और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से इंदू देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है. दौसा सीट से वर्तमान सांसद जसकौर मीणा का पार्टी ने टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने यहां से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है.
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद मनोज राजोरिया हैं. इन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इस बार उनका भी टिकट काट दिया है. कांग्रेस ने यहां से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है. भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 24 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
मणिपुर के इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है. इनर मणिपुर सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह का भी टिकट काट दिया है. पार्टी ने उनके स्थान पर राज्य सरकार में मंत्री बसंत कुमार सिंह पर भरोसा जताया है. भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा चुनाव के लिये अब तक 401 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
इससे पहले भाजपा ने बीते 24 मार्च को राजस्थान से सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने दो मौजूदा सांसदों, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और अजमेर से भागीरथ चौधरी को फिर से मैदान में उतारा है. भागीरथ चौधरी को पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में उतारा गया था, लेकिन वह चुनाव हार गये थे.
पार्टी ने जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह और झुंझुनू से शुभकरण चौधरी को टिकट दिया है. दोनों पूर्व विधायक हैं. पार्टी द्वारा घोषित सात उम्मीदवारों में से तीन महिला थे. भाजपा ने प्रियंका बालन को गंगानगर से, मंजू शर्मा को जयपुर से और महिमा विश्वेश्वर सिंह को राजसमंद से चुनावी मैदान में उतारा है.
महिमा विश्वेश्वर सिंह उदयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य हैं. वह भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं. वह राजपूत बहुल राजसमंद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. राजसमंद लोकसभा सीट सांसद दीया कुमारी के 2023-विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद खाली हो गई थी.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा. शेष 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
इसके अलावा, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागी दौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा. यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. मालवीय बांसवाड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
करौली-धौलपुर सीट का गणित
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद मनोज राजोरिया है। जिन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। हाल ही भाजपा में शामिल हुए खिलाड़ी लाल बैरवा 2009 में यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, भाजपा यहां से नये चेहरे पर दांव खेल सकती है। माना जा रहा है कि खिलाड़ी लाल बैरवा को बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती है। जबकि कांग्रेस ने यहां से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है।
दौसा सीट का गणित
दौसा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसकौर मीणा 1999 में भी सवाईमाधोपुर सीट से सांसद रहीं। इन्हें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री बनाया गया। जिसके बाद 2019 में जसकौर मीणा ने कांग्रेस की सविता मीणा को हराया। लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा के हरीश चंद्र मीणा ने जीत दर्ज की। भाजपा इस सीट पर भी नये चेहरों को मौका देना चाहती है। जिसके लिए बीजेपी चेहरा चयन करने में जुटी है। बता दें कि कांग्रेस ने यहां से मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है।
भीलवाड़ा सीट का गणित
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुभाष बहेड़िया दो बार लगातार सांसद और एक बार 1996 में सांसद रह चुके है। ऐसे में प्रमुख रूप से सुभाष बहेड़िया का नाम सबसे अग्रिम पंक्ति में है। लेकिन भाजपा द्वारा अब तक टिकट को लेकर निर्णय नहीं करना बतलाता है कि बीजेपी किसी नये नाम पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को भी दावेदार बनाया जा सकता है। दामोदर अग्रवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नजदीकी है। दामोदर अग्रवाल पूर्व में उत्तर प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में कई विधानसभाओं के प्रभारी रह चुके है।
भीलवाड़ा का चुनावी समीकरण
21,25,306 मतदाता वाले इस लोकसभा क्षेत्र में 10,80,093 पुरुष और 10,45,203 महिला मतदाता हैं। अकेले भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 28 लाख है, जिसमें भीलवाड़ा शहर की जनसंख्या 5 लाख से ऊपर है।
दौसा का चुनावी समीकरण
दौसा में आठ विधानसभा सीटें बस्सी, चाकसू, थानागाजी, बांदीकुई, महुवा, सीकरी, दौसा और लालसोट हैं। 2014 चुनाव में यहां 61 फीसदी वोटिंग हुई थी और भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी
राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यह एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 66.8% के करीब है। यहां के कुल मतदाताओं में 8,14,648 पुरुष और 7,09,447 महिलाएं मतदाता हैं। यहां अनुसूचित जाति की आबादी 21.08% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 25.98% के करीब है।
करौली-धौलपुर का चुनावी समीकरण?
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 2, कांग्रेस ने 5 और बीएसपी ने 1 सीट जीती थी।
यहां एससी मतदाता लगभग 405,105 हैं। एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 262,868 है। यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 72,124 है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,490,787 है। शहरी मतदाता लगभग 309,680 हैं।
एससी-एसटी की निर्णाय भूमिका
जानकारों का कहना है कि भजनलाल को टिकट देने की मुख्य वजह यह है कि यह सीट मूल रूप से जाटव-बैरवा बाहुल्य सीट है। 21 फीसदी एससी और 17 फीसदी एसटी आबादी इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाती है। हालांकि, पिछले दो आम चुनावों में प्रदेश की सभी 25 सीटें भाजपा के खाते गई थीं। लंबे समय तक कांग्रेस को जाटव-बैरवा वोट करते रहे हैं। अब इस वोट बैंक को वापस अपने पाले में लाने के लिए पार्टी ने भजनलाल जाटव को मैदान में उतारा है।
कभी पायटल के करीबी हुआ करते थे भजनलाल
2018 से 2023 तक जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, इस दौरान कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान चल रही थी, तब भजनलाल ने पायलट का साथ दिया था। हालांकि, बाद में वह गहलोत कैंप में शामिल हो गए। जाटव को विधायक बनाने में पायलट ने खासी मेहनत की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाला बदल लिया। जाटव को टिकट मिलने से कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। उनके नाम को लेकर विरोध शुरू हो गया है।
बीजेपी ने 405 उम्मीदवारों का ऐलान किया
बीजेपी ने अपनी छह लिस्ट में कुल 405 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें 100 सिटिंग सांसदों का टिकट काटा गया । बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी किया था. मसलन, 290 सिटिंग सांसदों में पार्टी ने 100 सांसदों को इस बार ड्रॉप कर दिया है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72, तीसरी लिस्ट में तीसरी लिस्ट में 9, चौथी लिस्ट में 15, पांचवीं लिस्ट में 111 और छठी लिस्ट में तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है
Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण के नामांकन का कल अंतिम दिन
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर के साथ चल रही हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का शुभारम्भ 20 मार्च को शुरू हो गया है। पहले चरण में यानि की 19 अप्रैल को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इसके लिए 20 मार्च से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल 27 मार्च को नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन है। पर सबसे ताज्जुब की बात यह है कि भाजपा ने लोकसभा की 12 सीटों में से 2 सीटों में अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। इस स्थिति में इन लोकसभा सीटों के लिए इच्छुक दावेदार बैचेन हो रहे हैं। ये दो बेहद अहम सीटें हैं दौसा और करौली -धौलपुर। कांग्रेस ने दौसा से मुरारी लाल मीणा और करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का भाजपा के पास कल तक का ही समय है।
नामांकन का कल आखिर दिन
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होंगे। पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर शामिल हैं। इन पर नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हो गई थी। नामांकन जमा कराने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक है। होली व धुलंडी पर दो दिन की छुट्टी होने के चलते नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। ऐसे में नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के पास सिर्फ 6 दिन का समय है। जिसमें से 4 दिन का समय बीत गया है। अब आज और कल का समय ही बाकी है।
कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया मौका
बीजेपी ने रविवार को 111 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और वरुण गांधी जैसे नेताओं का टिकट काटा है. हालांकि, इस बार के चुनाव में कंगना रनौत को भी मौका दिया गया है. पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्रीय धर्मेंद्र प्रधान संभलपुर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि संबित पात्रा को पुरी से टिकट दिया गया है.
दोनों सीटों पर मुकाबला तय
दौसा और करौली-धौलपुर लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद इन दोनों सीटों पर मुकाबले तय हो गए हैं। दौसा सीट पर जहां कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा और भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के बीच मुकाबला होगा, तो वहीं करौली-धौलपुर सीट में कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव से होगा।
रविवार को घोषित किए गए थे 7 उम्मीदवार
इससे पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को राजस्थान से सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने दो मौजूदा सांसदों, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और अजमेर से भागीरथ चौधरी को फिर से मैदान में उतारा है। भागीरथ चौधरी को पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में उतारा गया था लेकिन वह चुनाव हार गये थे। पार्टी ने जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह और झुंझुनू से शुभकरण चौधरी को टिकट दिया है। दोनों पूर्व विधायक हैं।
अब तक 24 उम्मीदवारों के नाम घोषित
दौसा से कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने यहां से भजनलाल जाटव को टिकट दिया है। भाजपा ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 24 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
दो सांसदों का कटा टिकट
दो लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा से ये भी साफ़ हो गया है कि पार्टी आलाकमान ने इन दोनों ही सीटों पर मौजूदा सांसदों को रिपीट नहीं किया है। इस तरह से दौसा से सांसद जसकौर मीणा का, तो वहीं करौली-धौलपुर से सांसद मनोज राजोरिया का टिकट कटा है।
महिलाओं को भी मिला टिकट
पार्टी द्वारा घोषित सात उम्मीदवारों में से तीन महिला हैं। आज घोषित हुए उम्मीदवारों में एक महिला हैं। भाजपा ने प्रियंका बालन को गंगानगर से, मंजू शर्मा को जयपुर से और महिमा विश्वेश्वर सिंह को राजसमंद से चुनावी मैदान में उतारा है। महिमा विश्वेश्वर सिंह उदयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य हैं। वह भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं। वह राजपूत बहुल राजसमंद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। राजसमंद लोकसभा सीट सांसद दीया कुमारी के 2023-विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने के बाद खाली हो गई थी।
इन 22 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
लोकसभा क्षेत्र- कांग्रेस+गठबंधन - भाजपा
• बीकानेर - गोविंद राम मेघवाल VS अर्जुनराम मेघवाल
• अलवर - ललित यादव VS भूपेंद्र यादव
• भरतपुर - संजना जाटव VS रामस्वरूप कोली
• जोधपुर - करण सिंह उचियारड़ा VS गजेंद्र सिंह शेखावत
• जालोर - वैभव गहलोत VS लुंबाराम चौधरी
• चितौड़ - उदयलाल आंजना VS सीपी जोशी
• उदयपुर - ताराचंद मीणा VS मन्नालाल रावत
• चुरू - राहुल कस्वां VS देवेंद्र झाझड़िया
• श्री गंगानगर - कुलदीप इंदौरा VS प्रियंका बालान
• झुंझुनूं - बृजेंद्र ओला VS शुभकरण चौधरी
• जयपुर ग्रामीण - अनिल चोपड़ा VS राव राजेंद्र सिंह
• जयपुर शहर - प्रताप सिंह VS मंजू शर्मा
• टोंक - हरीश मीणा VS सुखबीर जौनापुरिया
• अजमेर - रामचरण चौधरी VS भागीरथ चौधरी
• राजसमंद - सुदर्शन रावत VS महिमा सिंह
• सीकर - अमराराम VS सुमेधानंद सरस्वती
• नागौर - RLP हनुमान बेनीवाल VS ज्योति मिर्धा
• भीलवाड़ा - दामोदर गुर्जर VS ?
• दौसा - मुरारी लाल मीणा VS ?
• कोटा - प्रहलाद गुंजल VS ओम बिरला
• बाड़मेर - उम्मेदा राम बेनीवाल VS कैलाश चौधरी
• पाली - संगीता बेनीवाल VS पीपी चौधरी
• धौलपुर-करौली - भजनलाल जाटव VS ?
• बांसवाड़ा - ? VS राजकुमार रोत VS महेंद्रजीत मालवीय
• झालावाड़ - उर्मिला जैन भाया VS दुष्यंत सिंह
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें