रंगो उत्सव में मतदान सौ प्रतिशत करने के लिए पीले चावल बांटे गए दांतीवास में - JALORE NEWS
![]() |
Yellow-rice-was-distributed-in-Dantivas-to-ensure-100-voting-during-Rango-Utsav |
रंगो उत्सव में मतदान सौ प्रतिशत करने के लिए पीले चावल बांटे गए दांतीवास में - JALORE NEWS
भीनमाल ( 26 मार्च 2024 ) भीनमाल के निकटवर्ती दांतीवास गांव में होली का दिन के बाद में आम चौहटे पर बैठक में पीले चावल बांटे गए ।
भरत कुमार गुलशन पत्रकार ने बताया कि 100% मतदान करने के लिए ग्राम पंचायत के आदेश अनुसार ग्राम सेवक सहायक ग्राम से रमेश कुमार ने पीले चावल बाट कर आम जनता को सूचित किया कि 100% वोट करें एवं प्रवासी लोग भी इस ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की एवं आम चौहटे पर रमेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक ने भी सूचना देकर बताया कि और पीले चावल बनते जगह-जगह पर दांतीवास गांव में कर्मचारी बंधुओ ने अपने स्तर पर चावल बताकर 100% मतदान करने का आग्रह किया हमारी पंचायत में 100% मतदान करने की अपील रखी
जिसमें और गांव के पंच गण एवं युवा पीढ़ी और महिला वर्ग की भारी संख्या में लोग दांतीवास में होली के पर्व को देखने के लिए उमडे
जिसमें हमारे पंचायत में पीले चावल बताकर मतदान करने का आग्रह किया उसके बाद होली की गैर नृत्य एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूमिका बड़ी गुर्जरों के द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं युवा पीढ़ी ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और शांतिपूर्ण होली का उत्सव पर दांतीवास ग्राम पंचायत में हर वर्ष की भांति आज इस पर्व को कई सालों से मनाने जा रहे हैं और उनकी पूरी टीम ने वहां पर गैर नृत्य किया गया और उनके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई इस मौके पर विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन चौधरी उप सरपंच रमेश कुमार कनिष्ठ सहायक भरत गुलशन दांतीवास जोराराम ई मित्र प्रतापराराम मेघवाल किशनाराम आरएमजी बैंक मोडाराम पुरोहित पुनमाराम पूर्व सरपंच रेवाराम अध्यापक कृष्ण कुमार उप सरपंच पूर्व जामताराम भील बाबू सेवानिवृत्ति जैताराम मेघवाल संजय गुलशन कैमरामैन विरमाराम देवासी सावलाराम राजारामअध्यापक आबाराम अध्यापक ओबीसी वर्ग और एससी एसटी के समस्त और जनरल कास्ट के लोग समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें