दहेज में लिया सिर्फ 1रुपया,शिक्षक ने पेश की मिसाल, झूंझूनू में शादी की हो रही हर जगह चर्चा - JALORE NEWS
Took-only-1-rupee-as-dowry-teacher-set-an-example |
दहेज में लिया सिर्फ 1रुपया,शिक्षक ने पेश की मिसाल, झूंझूनू में शादी की हो रही हर जगह चर्चा - JALORE NEWS
झुंझुनू / जालौर ( 16 मार्च 2024 ) बख्तावर पुरा वर्तमान निवास सूर्य विहार झुंझुनू गांव से एक दिल छुने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक शादी समारोह और विदाई की रस्मों में एक रूपया और नारियल लेकर समाज में अनूठा उदाहरण पेश किया है।
जालोर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल मेघवाल ने अपनी एक बेटी और दो बेटा की शादी में किसी भी तरह का कोई भी प्रस्ताव नहीं लेकर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया। वहीं जालौर में पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सेवा दे चुके हैं। और वर्तमान में सेवानिवृत हो चुका है। साथ ही साथ में वर्तमान में जालोर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल मेघवाल के बेटा की शादी दिनांक 11 मार्च 2024 को पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी के जितेंद्र व्याख्याता पुत्र श्री मोहन लाल मेघवाल सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी निवासी बख्तावर पुरा वर्तमान निवास सूर्य विहार झुंझुनू की शादी वन्दना सुपुत्री जयसिंह जी निवासी बामनवास सूरजगढ़ के साथ एक हुई। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने दहेज नहीं लेकर केवल एक रूप व तट ही स्वीकृत किया।
बताया कि मेरे पुत्र जितेंद्र व्याख्याता पुत्र श्री मोहन लाल मेघवाल सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी निवासी बख्तावर पुरा वर्तमान निवास सूर्य विहार झुंझुनू की शादी वन्दना सुपुत्री जयसिंह जी निवासी बामनवास सूरजगढ़ के साथ एक रुपया तिलक एवम एक रुपया विदाई (समठूनी ) में लेकर संपन्न करवाई ।
इस कार्यक्रम को बिना किसी दहेज, ओढावनी के संपन्न करवाया गया है।
जालौर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन लाल मेघवाल ने बताया कि मेरा पुत्र जितेंद्र वर्तमान में राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (व्याख्याता) के पद पर चयनित नियुक्त है इसका पदस्थापन अभी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में होना है सूर्य विहार कॉलोनी के कप्तान सुल्तान सिंह, राकेश नेहरा, राजेश स्वामी, हजारी लाल बोला, सुमित दुकानदार, अशोक, संदीप, हरी सिंह, पाला राम मेवता सेवानिवृत ज्वाइंट डायरेक्टर, डां महेश चौधरी, अरुणा सिहाग बीजेपी नेत्री प्रो शिव चंद्र , अवतार सिंह, महेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, महीपाल सिंह, इंद्र सिंह इत्यादि गणमान्य नागरिकों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर धन्यवाद दिया,
इसी तरह से मेरी पुत्री कि शादी वर्ष 2010 में डा दीपक तंवर (एम डी) निवासी आबुसर के साथ भी एक रुपया तिलक और एक रुपया विदाई समारोह में देकर संपन्न करवाई,
वर्ष 2015 में मेरे पुत्र चयनित नर्सिंग ऑफिसर की शादी भी रेणुका नर्सिंग ऑफिसर सुपुत्री सहीराम जी पन्नेसिंह पूरा निवासी के साथ भी एक रुपया तिलक और एक रुपया विदाई समारोह में लेकर बिना किसी दहेज के संपन्न करवाई ।
दो पुत्र एवम एक पुत्री की शादी बिना किसी दहेज के करके समाज को एक अच्छा संदेश दिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें