सेवानिवृति पर ग्रामीणों ने डीजे के साथ गांव में जुलुस निकालकर दी विदाई - BHINMAL NEWS
![]() |
Shobhan-a-T-K-a-resident-of-Kerala-retired-after-serving-at-the-same-place-for-32-years-and-7-months |
केरला निवासी शोभना टी के, एक ही स्थान पर 32 वर्ष 7 माह का सेवाकार्य करते सेवानिवृत हुई - Shobhana T K, a resident of Kerala, retired after serving at the same place for 32 years and 7 months
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 2 मई 2025 ) BHINMAL NEWS चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोदरान अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में कार्यरत केरला के एर्नाकुलम निवासी शोभना टी के ने एएनएम के रूप में करीब 32 वर्ष 7 माह की एक ही स्थान पर खानपुर में सेवा देते हुए सेवानिवृत हुई।
मिडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया की शोभना टीके ने 1992 में एएनएम के रूप में खानपुर में कार्यग्रहण किया था तब से लेकर 2025 तक एक ही स्थान पर राजकीय सेवाकार्य करते हुए सेवानिवृत होने पर ग्रामीणों ने पुरे गांव में डीजे के साथ जुलुस निकालते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान बड़े बुजुर्गों ने भी माल्यार्पण करते हुए साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके दीर्घायु की कामना की।
ज्ञात रहें की बेदाग छवि की कर्तव्यनिष्ट, समय की पाबंध, शोभना टीके ने एएनएम रूप में हमेशा बेहतर कार्य किया, उनकी कार्यशैली हमेशा सभी के लिये प्रेरणादायी रहेगी। खानपुर में ही रहने के कारण उन्होंने रविवार की छुट्टी के दिन भी लोगों को बेहतर सेवा की। नार्मल डिलीवरी के लिए खानपुर ही नहीं आस पास के गाँवो के लोग भी उन्हें याद करते है।
सेवानिवृति के अवसर पर करूणदास, डूंगरसिंह जैतावत, नरपतसिंह डाभी, ताराराम भाटी, वचनाराम देवासी, राजेंद्र पुरोहित, हरीश बौद्ध, गीगाराम भाटी, नानजी राम देवासी, बाबूलाल पुरोहित, दिनेश कुमार भाटी, गोपाराम बोस, रतनलाल देवासी, लीलाराम देवासी, वरदाराम भाटी, श्रवण कुमार श्रीमाली, विक्रम लोहार, नजीर खान, अर्जुन कुमार, जूठाराम सुथार, वचनाराम व राणाराम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें