भोमाराम सुंदेशा बने माली समाज ठाकुरद्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के अध्यक्ष - JALORE NEWS
![]() |
Elections-of-Mali-Samaj-Thakurdwara-Panch-Patti-Seva-Sansthan-concluded |
माली समाज ठाकुरद्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के चुनाव सम्पन्न - Elections of Mali Samaj Thakurdwara Panch Patti Seva Sansthan concluded
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 2 मई 2025 ) JALORE NEWS माली समाज ठाकुरद्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के द्विवार्षिक चुनाव 2 मई को माली समाज ठाकुरद्वारा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न गए।
चुनाव अधिकारी एड़वोकेट सुरेश सोलंकी व सहायक चुनाव अधिकारी एड़वोकेट दिनेश महावर ने बताया कि संस्थान के चुनाव 2 मई को माली समाज ठाकुर द्वारा में सम्पन हुए।चुनाव प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू की गई।अध्यक्ष पद के लिए 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए।जिसमें छगनाराम सुंदेशा,वेलाराम सोलंकी,धुखाराम सोलंकी, पीराराम सुंदेशा,भोमाराम सुंदेशा,मदनलाल सोलंकी थे।नाम वापसी प्रक्रिया के तहत तीन उम्मीदवारो ने अपना नामांकन वापस लिया।अंतिम उम्मीदवारों में छगनाराम सुंदेशा,वेलाराम सोलंकी,भोमाराम सुंदेशा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ।
मतदान प्रक्रिया दोपहर 12.30बजे से 3 बजे तक चली।मतदान के पश्चात मतगणना की गई।जिसमें छगनाराम को 73,वेलाराम को 85 भोमाराम को 123 मत प्राप्त हुए।इस तरह भोमाराम सुंदेशा ने 38 वोटों से विजय हासिल की।
भोमाराम सुंदेशा माली समाज ठाकुरद्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के अध्यक्ष पद पर चुनाव अधिकारी एड़वोकेट सुरेश सोलंकी व सहायक चुनाव अधिकारी एड़वोकेट दिनेश महावर द्वारा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भोमाराम सुंदेशा ने सभी का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान निवर्तमान अध्यक्ष जेठाराम गहलोत,माली समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष तेजाराम सोलंकी,प्रेमाराम सुंदेशा, गणपत सोलंकी, शंकरलाल सुंदेशा,चुनाव प्रबंधन टीम के हुकमाराम गहलोत हीराराम माली,ललित सुंदेशा,गोपाराम, मगाराम,देवीलाल,गणपत सुंदेशा,समेलाराम,मंगलाराम सांखला,नेनाराम,हबताराम,मंगलाराम,गणेश,लखमाराम, रवि सोलंकी,मदन लाल,जोगाराम,महावीर परमार,राजकुमार सहित कहि समाजबंधु उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें