जिला कलक्टर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में पोषाहार चखा व दूध की गुणवत्ता को जाँचा - JALORE NEWS
![]() |
The-District-Collector-tasted-the-nutrition-and-checked-the-quality-of-milk-at-Government-Primary-School-Malnath-Ki-Dhani-Jalore |
जिला कलक्टर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में पोषाहार चखा व दूध की गुणवत्ता को जाँचा - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 2 मई 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मिड-डे-मिल कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न एवं पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को पिलाये जाने वाले दूध की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मिड-डे-मिल प्रभारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कुक कम हेल्पर एवं विद्यार्थियों से मिड-डे-मिल कार्यक्रम के बारे में चर्चा की।
उन्होंने मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत बने पोषाहार को चखकर साफ-सफाई व गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कौशलात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों के तहत बच्चों द्वारा निर्मित साज-सज्जा की वस्तुओं का अवलोकन कर सराहना की। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों से संवाद कर उनका शैक्षणिक स्तर जाँचा तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें