माह मार्च, 2025 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66 रहा - JALORE NEWS
![]() |
The-wholesale-price-index-of-all-commodities-in-the-month-of-March-2025-was-396.66 |
माह मार्च, 2025 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 396.66 रहा - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 2 मई 2025 ) राज्य का माह मार्च, 2025 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 396.66 रहा। माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 442.54 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 568.08 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 309.58 अंक रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मार्च, 2025 में 1.96 प्रतिशत रही है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने बताया कि माह मार्च, 2025 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.21 प्रतिशत की कमी के साथ 442.54 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में कमी का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.11 प्रतिशत एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.90 प्रतिशत कमी होना रहा।
उन्होंने बताया कि आलोच्य माह के प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के सूचकांक के अन्तर्गत अनाज में 6.12 प्रतिशत, दालों में 6.77 प्रतिशत, सब्जियों में 14.42 प्रतिशत, मसालों में 4 प्रतिशत एवं रेशा में 4.35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.90 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई जिसमें मुख्यतः चूना पत्थर में 0.25 प्रतिशत, चाँदी में 20.91 प्रतिशत एवं निर्माण पत्थर में 0.22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 के दौरान गत माह की तुलना में 0.01 की कमी के साथ 568.08 रहा। इसमें कमी का मुख्य कारण पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी गैस समूह में 0.01 प्रतिशत की कमी होना रहा। वार्षिक आधार पर इस समूह के सूचकांक की मुद्रास्फीति दर (मार्च, 2024 की तुलना मार्च, 2025 में) 0.88 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई।
विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह मार्च, 2025 में गत माह की तुलना में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 309.58 अंक रहा। वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत केमिकल उत्पाद उप समूह के सूचकांक में 0.59 प्रतिशत और गैर धातु और खनिज उत्पाद में 0.01 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई। वार्षिक आधार पर, मार्च, 2024 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर मार्च, 2025 में 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें