मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ - JALORE NEWS
![]() |
A-loan-of-80-thousand-rupees-will-be-given-in-3-phases-7-percent-interest-subsidy-will-be-given-by-the-state-government |
3 चरणों में मिलेगा 80 हजार का ऋण, राज्य सरकार द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान होगा देय - A loan of 80 thousand rupees will be given in 3 phases, 7 percent interest subsidy will be given by the state government
जालौर ( 2 मई 2025 ) JALORE NEWS राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसरण में जिले के शहरी क्षेत्रों में निवासरत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं उनके व्यवसायों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
नगर परिषद जालोर की आयुक्त अनिता पहाड़िया ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के बिन्दु सं. 81 के अनुसरण में पथ विक्रेताओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की तर्ज पर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों यथा-गिग वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, डोमेस्टिक वर्कर्स, भवन निर्माण श्रमिकों, हॉकर्स, वेस्ट वर्कर, रेग पिकर, दस्तकार आदि की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उनके व्यवसायों को सुदृढ़ किया जायेगा। योजना के तहत लाभार्थियों को तीन चरणों में क्रमशः 10 हजार, 20 हजार व 50 हजार रूपये का ऋण दिया जायेगा जिसकी पुनर्भुगतान अवधि क्रमशः 12 माह, 18 माह एवं 36 माह होगी तथा बैंक ऋण पर राज्य सरकार द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा।
नगर परिषद प्रबंधक नरेन्द्र परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष होने के साथ राजस्था का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदक जनाधार के माध्यम से एसएसओ पोर्टल/एप पर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जनाधार/आधार कार्ड, पहचान पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र व व्यवसाय का अनुज्ञा पत्र संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। योजना की अधिक जानकारी के लिए नगर परिषद जालोर के एनयूएलएम अनुभाग में कार्यालय समय के दौरान सम्पर्क किया जा सकता है।
--------------
Mukhyamantri Swanidhi Yojana online apply – राजस्थान मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना का फॉर्म भरें
Rajasthan Mukhyamantri Swanidhi Yojana – BJP के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा द्वारा राज्य विधानसभा में पेश करने के उपरांत अनेक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है। जिनमें से स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए राजस्थान Mukhya Mantri Swanidhi योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को कम से कम ब्याज दर में लंबे समय तक के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना की घोषणा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री वह वित् मंत्री ने दिया कुमारी के द्वारा आम बजट पेश करने के उपरांत की गई है। इस योजना के तहत में बहुत ही कम ब्याज दर पर 50 हजार रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। लोन प्राप्त करने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स विभाग के द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Mukhyamantri Swanidhi Yojana Rajasthan क्या है?
इस योजना को राजस्थान की वित् मंत्री दिया कुमारी तथा मुख्यमंत्री जी के द्वारा राज्य का पूर्ण बजट 2024-25 को विधानसभा में पेश करते हुए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया गया है, इस योजना के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कराया जाता है, वैसे तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्टेट वेंडर्स को आर्थिक संबल देने के लिए कम ब्याज पर बिना किसी गारंटी के 50,000/- तक का लोन उपलब्ध कराना है।
राजस्थान राज्य में इस योजना को संपूर्ण रूप से लागू किया गया है, तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए या तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर SSO पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
MukhyaMantri Swanidhi Yojana Benefits: मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना के लाभ क्या है
- यह योजना राजस्थान राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है।
- पात्र लोगों को 10,000-50000 रुपए तक का ऋण प्रदान कराया जाता हैं।
- कम ब्याज में ज़्यादा समय तक लोन के पैसों को काम में ले सकते हैं।
- मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता
- योग्य आवेदक का मूल निवास राजस्थान का होना चाहिए।
- इस योजना में केवल राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स ही पात्र होंगे।
- आवेदक के पास पहले से कोई एक्टिव लोन नहीं होना चाहिए।
- मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना में आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज तैयार होने चाहिए।
दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “Apply Loan Online” के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करें।
- MukhyaMantri Swanidhi Yojana का फॉर्म खुलेगा।
- Application form ध्यानपूर्वक Fill करें।
- आवश्यक दस्तावेजों को Scan करके अपलोड करें।
- अब आपको आवेदन फॉर्म के नीचे सबमिट बटन दबाकर फॉर्म को Online जमा कर देना है।
इस प्रकार आप मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना राजस्थान के लिए Online Apply कर सकते हैं।
MukhyaMantri Swanidhi Yojana – अवलोकन
योजना का नाम क्या है | राजस्थान मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना |
किसके द्वारा संचालित किया गया | राजस्थान के उप मुख्यमंत्री तथा वित् मंत्री दिया कुमारी द्वारा |
कब शुरू हुई थी | 10 जुलाई 2024 |
लाभ क्या है | कम ब्याज पर बिना कोई गारंटी के 10,000-50,000 तब ऋण |
लाभार्थी कौन है | राजस्थान के स्ट्रीट वेंडर |
आधिकारिक वेबसाइट क्या है | लिंक को ओपन करें |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें