विश्नोई व माली को लोकसभा चुनावों में लगाया प्रभारी - BHINMAL NEWS
![]() |
Vishnoi-and-Mali-put-in-charge-of-Lok-Sabha-elections |
विश्नोई व माली को लोकसभा चुनावों में लगाया प्रभारी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षी को जीत दिलाने के लिए लोकसभा क्षेत्र में एआईसीसी ओबीसी विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमेन हरसहाय यादव ने सभी लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किये है ।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रभारी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में जाकर ओबीसी की छोटी बड़ी जातियों को संगठित कर कांग्रेस प्रत्याक्षी को जिताने का काम कर्रेंगे। नेशनल कोर्डिनेटर राजेन्द्र सेन ने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक लोकसभा में 56 प्रतिशत मतदाता ओबीसी वर्ग से है । इसलिए ओबीसी वर्ग की अहम् भूमिका एवं अहम् जिम्मेदारी लोकसभा चुनाव में रहेगी ।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा से ओम राजोरिया प्रभारी, कृष्णा सोलंकी सहप्रभारी, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से भंवरलाल विश्नोई को प्रभारी व पोपटलाल माली सहप्रभारी, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से पदमसिह रत्न प्रभारी व लीलाधर दहीया सहप्रभारी, अजमेर क्षेत्र से सत्यनारायण कुमावत, रोहिताश जागीड़, कोटा क्षेत्र से लोकेश सैनी व डा. अरविंद जायसवाल, इसके साथ अन्य पदाधिकारियों को भी प्रभारी व सहप्रभारी लगाया गया है ।
उक्त घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सरीता चोधरी, गिर्राज प्रसाद, सोहनलाल तेली, मोतीलाल मेहरा, बाबुलाल कुमावत, रामलक्ष्मण कुमावत, डा. नरेंद्र मेहरा, महेन्द्र चौहान, असलमखां, नरेंद्र मारवल, रामवीरसिंह रायका, हरजिन्दरसिह रंन्धावा आदि प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।
ओबीसी कांग्रेस के स्टेट कार्डिनेटर भंवरलाल विश्नोई कहा है कि जिस तरह से केन्द्र में मोदी सरकार सरकारी एजेन्सीयो का दुरूपयोग करके डरा धमकाकर कर सत्ता हासिल कर रहीं हैं । लोकतंत्र का खुलम-खुल्ला गला घोंट रहीं हैं । पिछले दिनों चंडीगढ़ मेयर के चुनावों में किस प्रकार से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई, इसी तरह से चुनावों में चंदे में काला धन का दुरूपयोग किया जा रहा है ।
इलैक्ट्राल बांडों के एसबीआई के मार्फत बहुत बड़ा धोटाला किया जा रहा है, वो आज सबके सामने है । इसके लिए जिस तरह से न्यायालय के द्वारा इनकी करतुतो का उजागर हुआ है, वह बहुत ही निंदनीय है । बीजेपी चलीं थी, काग्रेस मुक्त भारत करने ओर हो गई है कांग्रेस युक्त । आज बैरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है ।
राजस्थान में जब से पर्ची सरकार आई है, जिन वादों के साथ, आज उन वादों का कोई अता पता नहीं है । आमजनता ईलाज के लिए परेशान है । डीजल-पेट्रोल के दाम कम नहीं हुए है, किसानों के राहों में किले लगाने से लहुलुहान है।
लोकसभा चुनावों से पहले जज स्तीफा दे रहे हैं, चुनाव आयुक्त स्तीफा दे रहे हैं । सब जगह पर भय डर की राजनीति हो रही है । धर्म के नाम पर लोगों को उलझाकर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दों से ध्यान भटकाने का ही बीजेपी का मुख्य काम है। प्रेस वार्ता में मिडिया से भी आव्हान किया गया कि आप भी जनता की आवाज बनकर विकास पर सरकार की कमीयां उजागर करे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें