सामाजिक समानता व धर्म जागरण की स्थापना हेतु किया यज्ञ का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Yagya-organized-to-establish-social-equality-and-religious-awakening |
सामाजिक समानता व धर्म जागरण की स्थापना हेतु किया यज्ञ का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा घर-घर यज्ञ अभियान के माध्यम से समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिंदू समाज की स्थापना हेतु स्थानीय गौडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास स्थित बस्ती में 75 वें यज्ञ का आयोजन किया गया।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य ईश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि यज्ञ में देवीलाल बंजारा सपत्नीक मुख्य यजमान बने । उनके अलावा कुंड पर अन्य परिवारजनों एवं बस्ती के बंधुजनों ने भी यज्ञ में भाग लिया। इनके अलावा दर्जनों बंधु, मातृशक्ति व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति होने पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा आदि व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया । प्रतिदिन भगवान को मंत्रो या माला आदि फेर कर याद करने एवं पशु, पक्षी, गौमाता आदि के लिए यथा सामर्थ्य चारे, पानी, दाने आदि की व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया। यज्ञ के बाद सभी आगंतुक बंधुओं ने एक साथ चाय-पानी व जलपान किया ।
यज्ञ के उपरांत हिन्दु समाज को संगठित, सशक्त व एक करने हेतु मनोहरमल सुखाडिया ने अपने विचार व सुझाव रखे । किशनाराम माली व शंकरलाल गहलोत ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।हिंदू समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग के बंधुओं हेतु हर संभव प्रयास कर उन्हे मुख्य धारा में लाने हेतु सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा सबको साथ लेकर सतत प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर बस्ती के कई लोग सनातन संस्कृति जागरण संघ के साथ जुड़े ।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर सनातन संस्कृति जागरण संघ के प्रताप पुरोहित, प्रभुराम जीनगर, शंकरलाल सोलंकी, नरपतसिंह आर्य, वालाराम मौर्य, किशनाराम माली, राजूसिंह माली, नटवरलाल जीनगर, शंकरलाल गहलोत, मनोहरमल सुखाडिया, शंकरलाल फुलवारिया, दिलीप चौहान, चुन्नीलाल माली, देवीलाल बंजारा, रमेश राणा, ईश्वरलाल बंजारा, तेजाराम मेघवाल, अर्जुन बंजारा, ईश्वरलाल मेघवाल, इंद्रसिंह राव, बंशीलाल बंजारा, हकमाराम बंजारा, राकेश जीनगर, दिनेश बंजारा, सुरेश बंजारा, मेवाराम राणा, राहुल जीनगर, सूरज बंजारा सहित कई लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें