महिला दिवस : संजना माहेश्वरी ज़िला मंत्री ( बीजेपी ) से कम उम्र में पद का सौंपा भार - SANCHORE NEWS
![]() |
Women-s-Day-Sanjana-Maheshwari-assigned-the responsibility-of the-post at-a-younger-age-than-the-District-Minister-BJP- |
महिला दिवस : संजना माहेश्वरी ज़िला मंत्री ( बीजेपी ) से कम उम्र में पद का सौंपा भार - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 7 मार्च 2024 ) SANCHORE NEWS डॉक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित संजना माहेश्वरी ज़िला मंत्री ( बीजेपी )से कम उम्र में पद का भार सौंपा और अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं, समाज और अपने राजनैतिक क्षेत्र में महिलाओ और छात्राओ के भविष्य के बारे मे चिंतित और कार्यरत हैं, महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओ के बारे में मानना है कि स्त्री से आरंभ है अंत है, स्त्री जीवनदायनी होती हैं, प्रलय और भविष्य उसकी गोद में पलते है ,
इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाए पुरुषो के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है चाहे वह शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकी, संचार, खेल हो या राजनैतिक विभाग हो,, प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओ की भूमिका अहम है लेकिन रूढ़िवादी प्रम्पराओ के अनुसार चल रही समाज आज भी इनको ऊंचाइयों और भविष्य के सुधार के मार्ग में कांटा बनी हुई,,
सांचौर से समाज रत्न से सुशोभीत संजना जी ने अपने स्तर पर राजनैतिक दलों और समाजिक संगठनों से जुड़कर महिलाओ की स्तिथियां को सुधारने के लिए भर्षक प्रयास किया और इस कार्य में अनवरत जारी है कम उम्र में इतनी उपाधियां को हासिल करना महिलाओ और छात्राओ के लिए प्रेरणादायक है,, सरकार का महिलाओ को संसद और विधानसभाओं में आरक्षण की मंजूरी महिलाओ की सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया है ,,
उच्च शिक्षा प्राप्त संजना जी का कहना कि महिलाओ के सम्मान सत्कार के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माता और बहन से प्रेरणा से भी प्रेरणा लेनी चाहिए जो त्याग, वात्सल्य, और अपनी जिम्मेदारी को निभाने वाली संजीव मूर्त है।
महिलाओ के साथ हो रहे शोषण , परिवारिक कलेश, बलात्कार के खिलाफ सरकार को कड़े कानून और सख्त कदम उठाने चाहिए ! महिलाओ का आज़ादी से उदाहरण लो उतना कम है जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूर्णत निभाई,,संक्षेप में कम शब्दों में बहुत कुछ है,, इनके बारे जितना लिखो उतना कम है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें