विश्व क्षय रोग दिवस: विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को किया जा रहा है टीबी के प्रति जागरूक JALORE NEWS
![]() |
World-Tuberculosis-Day-People-are-being-made-aware-of-TB-through-various-activities |
विश्व क्षय रोग दिवस: विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को किया जा रहा है टीबी के प्रति जागरूक JALORE NEWS
जालोर ( 23 मार्च 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को विश्व क्षय रोग दिवस के पखवाड़े में प्रचार वाहन को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार ने बताया विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में टीबी जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न गतिविधियों जैसे सामुदायिक बैठक, नरेगा जागरूकता गतिविधि, विद्यार्थी वाद विवाद प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, शपथ कार्यक्रम आदि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर टीबी रोग के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है ।
आओ मिलकर टीबी मुक्त जालोर बनाएं
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. परिहार ने बताया कि एनटीईपी कार्यक्रम में समय समय पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिससें समुदाय में टीबी के प्रति फैली भ्रांतियों को दुर कर टीबी मुक्त जालोर की परिकल्पना को साकार करने में आमजन से सहयोग करने की अपील की जा रही है।
ये रहे मौजुद ।।
इस अवसर पर इमरान बैग, सुरेश कुमार, श्रवण कुमार, जयंतीलाल, विनोद कुमार, हिमालय सिंह, पंकज कुमार, आशीष माथुर, शहजाद खान समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें