एनजीओ की पहल बालिकाओं ने हाथों में मेहंदी रचाकर किया मतदाताओं को जागरूक - RANIWARA NEWS
![]() |
The-students-made-mehendi-on-their-hands-and-said-My-dear-please-vote |
हाथों पर मेहंदी बना छात्राओं ने कहा - म्हारो केणो, वोट देणो- The students made mehendi on their hands and said - 'My dear, please vote'
रानीवाड़ा ( 23 मार्च 2024 ) लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर अपनी भुमिकाएं निभा रही हैं। आज शनिवार को प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के वालिंटियर व बालिकाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाकर मतदाताओं को जागरूक किया। प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव अमृत पुरोहित ने कहा कि जिस प्रकार हम विभिन्न त्योहारों को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं ठीक उसी प्रकार मतदान त्यौहार के रूप में मनाने का काम करें। हम अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को सुरक्षित और अच्छा बनाएं। पुरोहित ने कहा कि कहा कि बालिकाएं अपने परिवार एवं आस-पड़ोस में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें तथा मतदान एवं मत का महत्व समझाएं। उन्होंने कहा कि एनजीओ द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। पुरोहित ने मतदाताओं से भी अपील की है कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए लोकसभा चुनावों में अपने बुथों पर जाकर मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।
इस अवसर पर संस्थान के वालिंटियर विनोद कंवर,विजया कंवर सहित कई छात्राएं उपस्थित रहीं !
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें