IPL 2024, CSK vs RCB: सीएसके बनाम आरसीबी के मैच से आईपीएल 2024 की शुरुआत
IPL-2024-CSK-vs-RCB |
IPL 2024, CSK vs RCB: सीएसके बनाम आरसीबी के मैच से आईपीएल 2024 की शुरुआत
आईपीएल 2024 की शुरुआत आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ हो रही है। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। 74 मैचों के इस टूर्नामेंट का फाइनल मई के अंत में होगा। आईपीएल के इस सीजन में बीसीसीआई दो नए नियम लेकर आई है। पिछले साल लाया गया इम्पैक्ट प्लेयर रूल बरकरार है। इसके साथ ही टीमें वाइड और नो बॉल के चैलेंज करने के लिए डीआरएस ले सकती है।
तेज गेंदबाजों के लिए गुड न्यूज
आईपीएल में अब तेज गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर मार सकते हैं। टी20 को बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है लेकिन इस नियम से उनकी टेंशन बढ़ने वाली है। अब ओवर की शुरुआत में एक बाउंसर पड़ने के बाद भी बल्लेबाज निश्चिंत नहीं हो सकता है कि अब पटकी हुई गेंद नहीं आएगी। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी एक ही बाउंसर का नियम है। हालांकि वनडे में पेसर दो बाउंसर मार सकते हैं। बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में दो बाउंसर का नियम खेलकर आई थी।
स्मार्ट रिप्ले सिस्टम से लगेगा कम समय
आईपीएल के 17वें सीजन में 'स्मार्ट रिप्ले सिस्टम' का इस्तेमाल किया जाएगा। तेज और सही फैसले लेने के लिए, अब टीवी अंपायर को उनके साथ ही कमरे में बैठे हुए दो हॉक-आई सिस्टम ऑपरेटरों से सीधे जानकारी मिलेगी। ये नया सिस्टम मैदान के अलग-अलग जगहों पर लगे आठ हाई-स्पीड कैमरों से ली गईं तस्वीरों का इस्तेमाल करेगा, ताकि सही फैसला लेने के लिए जरूरी सारी जानकारी उपलब्ध हो सके। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इस नए सिस्टम के आने के बाद, मैच दिखाने वाले डायरेक्टर की भूमिका खत्म हो जाएगी, जो पहले अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटरों के बीच में जानकारी पहुंचाने का काम करते थे।
मैच में यह रहेंगे चेन्नई टीम की ताकत
अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर डेवोन कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने ली है. वहीं, मध्यक्रम में उनके हमवतन डेरिल मिचेल होंगे. अनुभवी अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी.
चेन्नई की ताकत उसके हरफनमौला और स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रचिन रवींद्र, महीष तीक्ष्णा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी. सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.
मैच में यह रहेंगे चेन्नई टीम की ताकत
अंगूठे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर डेवोन कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने ली है. वहीं, मध्यक्रम में उनके हमवतन डेरिल मिचेल होंगे. अनुभवी अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी.
चेन्नई की ताकत उसके हरफनमौला और स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, मोईन अली, रचिन रवींद्र, महीष तीक्ष्णा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी. सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.
टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र , शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
एक टिप्पणी भेजें