IPL 2024 के शुरू होने से पहले ही इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को बड़ा झटका लगा
Adam-Zampa-Pulls-Out-of-IPL-2024 |
IPL 2024 के शुरू होने से पहले ही इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को बड़ा झटका लगा
दिल्ली ( 21 मार्च 2024 ) Adam Zampa Pulls Out of IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के शुरू होने से एक दिन पहले बड़ा झटका लगा, जब टीम के स्पिनर एडम जम्पा ने इस सीजन खेलने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट नोटिस पर जम्पा ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ा और वह पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे। जम्पा पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 6 मैचों में सिर्फ 8 विकेट हासिल किए थे। जम्पा की जगह कौन लेगा, इसका फैसला अभी तक फ्रेंचाइजी ने नहीं किया है।
IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होने जा रही है। टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है। इसी बीच संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है, जिसके कारण टीम का टेंशन डबल हो गई है।
जम्पा के आईपीएल 2024 से बाहर होने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। हालांकि फ्रेंचाईजी को उन्होंने परिवारिक वजह बताई है। आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। जम्पा लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्डकप के बाद वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला।
जम्पा के जाने के बाद RR पर कितना पड़ेगा असर?
इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम होने से राजस्थान रॉयल्स पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। टीम में पहले से ही दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल, और दोनों शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में जम्पा को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका तब ही मिलता, जब इन दोनों में कोई खिलाड़ी बाहर बैठता। ऐसे में देखा जाए तो जम्पा के बाहर होने से राजस्थान रॉयल्स की रणनीति पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है।
IPL 2024 के लिए RR की पूरी टीम
जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), संजू सैमसन (कप्तान), शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौर (विकेटकीपर), शुभम दुबे, रियान पराग, रोवमन पॉवेल, आवेश खान, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और आबिद मुश्ताक।
जांपा का जाना राजस्थान के लिए झटका
जांपा के टीम में नहीं होने से राजस्थान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम में पहले से ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद नहीं है। प्रसिद्ध सर्जरी के कारण इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे।
व्यस्त शेड्यूल के कारण लिया फैसला
ईएसपीएन क्रिकेइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जांपा के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है कि जांपा ने यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए लिया है। दाएं हाथ का यह स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ राजस्थान की टीम में स्पिन आक्रमण का जिम्मा संभालता है। जांपा ने पिछले साल राजस्थान के लिए छह मैच खेले थे और आठ विकेट हासिल किए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के दौरान उन्होंने 22 रन पर तीन विकेट झटके थे।
टीम ने दिए थे करोड़ों रुपए
जेम्पा को दुबई में दिसंबर की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट पर रिटेन रखा था, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो के रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024 में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप और बीबीएल के साथ-साथ भारत, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद सीरीज में खेलने के कारण उनका शेड्यूल हाल के समय में काफी व्यस्त रहा। जिसके कारण अब वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाह रहे थे। हाल ही में वह पिता भी बने हैं।
राजस्थान रॉयल्स के पास आर अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में भारत के दो सबसे बेस्ट स्पिनर हैं, ऐसे में टीम को उनका कमी ज्यादा खलेगी नहीं, लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में उन्हें जेम्पा का रिप्लेसमेंट खोचना होगा। उन्होंने पिछले सीजन 8.54 की इकॉनमी रेट के साथ 23.50 पर आठ विकेट लिए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स पर घरेलू जीत में 22 रन देकर 3 विकेट भी शामिल थे। जेम्पा के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी इंजरी के कारण इस सीजन आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में टीम की गेंदबाजी यूनिट को कहीं न कहीं डबल झटका लगा है।
लखनऊ से होना है पहला मुकाबला
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ मैच से अपने सीजन की शुरुआत करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर में 24 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद टीम 28 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें