सैरना में बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष, कई अधिकारी पहुंचे - MODRAN NEWS
![]() |
Villagers-are-very-angry-about-gravel-mining-in-Sairna-many-officials-arrived |
सैरना में बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष, कई अधिकारी पहुंचे - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 21 मार्च 2024 ) MODRAN NEWS जालौर जिले के जसवंतपुरा पंचायत समिति के मोदरान के निकटवर्ती ग्राम सैरना में बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों व किसानों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने मांग की है कि सैरना ग्राम पंचायत क्षैत्र में बजरी खनन को तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन नही रोका तो आगामी लोकसभा चुनाव का पुरा गांव बहिष्कार कर देगा।
जिसको लेकर सुकड़ी नदी प्रवाह क्षेत्र में बजरी के खनन को लेकर आक्रोश जता रहे ग्रामीणों से चर्चा करने के लिए विभागीय अधिकारी पुलिस जाब्ते के साथ गांव में पहुंचे।
इस दौरान सुकड़ी नदी क्षेत्र व बजरी स्टॉक क्षेत्र का प्रशासन ने अवलोकन किया।
वही प्रशासन ने मौका रिपोर्ट बनाने के साथ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि खनन के तथ्य जुटा लिए गए हैं और स्टॉक का रिकार्ड भी ले लिया गया है। जो बड़े बड़े गहरे गड्ढे किये है उसे तत्काल व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं अब होली महोत्सव होने का वजह से आवश्यक कार्रवाई जांच के साथ शीतला सप्तमी के बाद संभव हो पाएगी। तब तक खनन ठेकेदार से नियम विरुद्ध खनन नही करने के लिए अवगत करवाया गया है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जब तक ईस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक बजरी खनन नही किया जाए। इस मौके पर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वहा पहुंच कर ग्रामीणों व किसानों से वार्ता कर खनन विभाग की टीम ने बजरी खनन किया वहा माप तौल किया गया।
हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि जब तक कार्यवाही नही होगी तब तक किसानों के साथ साथ ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का आह्वान किया गया। वही उन्होंने ने बताया कि पुलिस प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ की वजह से यहां अवैध रूप से ईतने बड़े बड़े गड्ढे नदी प्रवाह क्षेत्र में खोद कर बजरी के पहाड बना दिया है जो गैर कानूनी तरीके से किया गया है लेकिन ईस संबंध में पुरा प्रशासन मौन है।
इस मौके पर सैरना सरपंच जयदीप सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि मोड़ सिंह राठौड़, श्रवण सिंह जेतावत, फुलदास, धनसिंह , दशरथ सिंह,मनोहर सिंह, भवानी सिंह जे मोधरान, भंवरलाल, पुखराज सोड़ा, हरिसिंह, पुर्ण सिंह, जगदीश सिंह, जुगल किशोर सहित सैकड़ों ग्रामीण वासी व जिला प्रशासन के साथ एसडीएम रामलाल सहित पुलिस अधिकारी व ग्रामीण जन मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें