राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तम्बाकू निषेध एवं मतदाता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन - RANIWARA NEWS
![]() |
Organizing-a-seminar-on-tobacco-prohibition-and-voter-awareness-under-the-aegis-of-National-Service-Scheme |
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तम्बाकू निषेध एवं मतदाता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 21 मार्च 2024 ) RANIWARA NEWS ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा, सांचौर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा तम्बाकू निषेध एवं मतदाता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनीता के द्वारा की गई। डॉ. सुनीता के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको को तंबाकु, गुटखा, सिगरेट तथा अन्य किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को तथा अपने आस-पास के लोगो को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का आहवान किया तथा युवाओं को सफलता और प्रगति का नशा अपनाने को कहा गया।
संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चौहान सहित महाविद्यालय के अन्य सहायक आचार्य डॉ. गोपाल पाठक, लालाराम व रमेश कुमार ने नशा मुक्ति एवं मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा भी नशा मुक्ति के लिए विचार प्रस्तुत किए गये। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा समस्त स्वयंसेवकों को तंबाकू निषेध एवं मेरा वोट, मेरा अधिकार की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें