Bhinmal news
घारु बने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव - BHINMAL NEWS
Ghaaru-became-state-general-secretary-of-Bahujan-Mukti-Party |
घारु बने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 मार्च 2024 ) BHINMAL NEWS बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मोतीराम मेणसा की अनुशंशा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेन्द्र प्रतापसिंह ने मदनलाल घारू को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है ।
निकटवर्ती ग्राम पुनासा निवासी मदनलाल घारु को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किये जाने पर जिले के कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल हैं । प्रदेश महासचिव घारु लम्बे समय से सामाजिक समानता के लिए संघर्षरत हैं । देश-प्रदेश के कई आयोजन, धरने, प्रदर्शन में सम्मिलित होते रहे हैं ।
प्रदेश महासचिव घारु ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव में राजस्थान में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगी एवं शीघ्र ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें