बड़ी कामयाबी : राजस्थान में नशीली दवा बनाने वाली गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़; 300 करोड़ की दवा जब्त
![]() |
12-kg-meth-drugs-and-60-kg-semi-processed-meth-recovered |
बड़ी कामयाबी : राजस्थान में नशीली दवा बनाने वाली गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़; 300 करोड़ की दवा जब्त
जोधपुर ( 27 अप्रैल 2024 ) जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. MD ड्रग्स के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. गुजरात ATS और NCB ने कार्रवाई करते हुए करीब 300 करोड़ की MD ड्रग्स बरामद की है.
साथ ही तीन ठिकानों से 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जोधपुर के ओसियां में यह कार्रवाई हुई है.
एनसीबी के सूत्रों के अनुसार एटीएस गुजरात पुलिस को गुजरात और राजस्थान में गुपचुप तरीके से मेफेड्रोन बनाने वाली लैब के बारे जानकारी मिली थी।
इन लैब का भंडाफोड़ करने के लिए एटीएस गुजरात पुलिस और एनसीबी मुख्यालय ऑपरेशंस यूनिट की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। 3 महीने से अधिक समय तक चले एक ऑपरेशन में इस नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों के साथ-साथ गुप्त प्रयोगशालाओं के स्थानों की पहचान करने के लिए गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी की गई।
आज सुबह करीब 4 बजे एटीएस गुजरात पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीमों द्वारा राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल, ओसियां पर एक साथ छापेमारी की गई।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते के साथ मिलकर गुजरात और राजस्थान में नशीली दवा बनाने वाली तीन अत्याधुनिक गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ कर 300 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की दवा जब्त की हैं। ब्यूरो ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस संयुक्त कार्रवाई में मुख्य रूप से मेफेड्रोन नाम की नशीली दवा बनाने वाली तीन गुप्त प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया गया है। ब्यूरो ने कहा है कि अभी चौथी प्रयोगशाला पर छापेमारी जारी है। रात भर कई राज्यों में चले ऑपरेशन में 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया गया।
इस अभियान में सात व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है और सरगना की पहचान कर ली गई है। अब जांच एजेन्सी इन दवाओं के वितरण से जुड़े नेटवर्क की जांच कर रही है। आतंकवाद रोधी दस्ते को गुजरात और राजस्थान से संचालित इन गुप्त प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी मिली थी। तीन महीने से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में इस नेटवर्क में शामिल व्यक्तियों के साथ-साथ गुप्त प्रयोगशालाओं की पहचान के लिए गहन तकनीकी और जमीनी निगरानी की गई।
संयुक्त टीमों ने तीन संदिग्ध स्थानों राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल, जोधपुर जिले के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर जिले में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन की बरामदगी की गई।
सिंह ने कहा कि सुबह करीब 4 बजे एटीएस गुजरात पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीमों द्वारा तीन संदिग्ध स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई. राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल, राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर जिले में कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (पाउडर और तरल रूप में), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन की बरामदगी हुई. अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गांधीनगर में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर, अमरेली (गुजरात) में एक और जगह की पहचान की गई है, जहां छापेमारी जारी है. इससे अधिक रिकवरी की उम्मीद है'.
उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के सरगना की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'पूर्ववर्ती रसायनों के स्रोत के साथ-साथ वितरण नेटवर्क, राष्ट्रीय और साथ ही किसी भी अंतर्राष्ट्रीय लिंकेज को ट्रैक करने और पहचानने के प्रयास किए जा रहे हैं'. उल्लेखनीय है कि मेफेड्रोन, जिसे 4-मिथाइलमेथकैथिनोन, 4-एमएमसी और 4-मिथाइलफेड्रोन के रूप में भी जाना जाता है, एम्फैटेमिन और कैथिनोन वर्गों की एक सिंथेटिक उत्तेजक दवा है. दवा के सामान्य नामों में ड्रोन, एम-कैट, व्हाइट मैजिक, 'म्याऊं म्याऊं' और बबल शामिल हैं.
गांधीनगर के पिपलाज गांव में ड्रग्स का नेटवर्क
इसके अलावा, गुजरात के गांधीनगर के पास पिपलाज गांव से एक नशा बनाने की फैक्ट्री जब्त की गई है. पिपलाज गांव के एक खेत में दो खाली मकानों में प्रतिबंधित दवाओं का निर्माण किया जाता था. शुक्रवार देर रात एटीएस (ATS) और एसओजी (SOG) ने दोनों इमारतों में चल रही दवा फैक्ट्री पर छापा मारा. खेत में सूनसान जगह पर पुलिस की गाड़ी देखकर लोगों को शक हुआ. पुलिस ने घटनास्थल पर संदिग्धों को हिरासत में लिया और आगे की जांच की. घर में संचालित दवा फैक्ट्री से करोड़ों रुपये की दवाएं जब्त होने की संभावना है.
भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
इस कार्रवाई में 149 किलोग्राम मेफेड्रोन, 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन की बरामदगी की गई। अबतक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मास्टरमाइंड की पहचान कर दी गई है। गांधीनगर में पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर अमरेली (गुजरात) में एक और जगह की पहचान की गई है। यहां छापेमारी जारी है और अधिक ड्रग्स के बरामदगी की उम्मीद है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशंस ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक इस नेटवर्क के सरगना की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सात लोगों को किया गया गिरफ्तार
एनसीबी ने बताया कि इस मामले में अभी भी छापेमारी की जा रही है। रात भर चले इस मल्टीस्टेट ऑपरेशन में अब तक कुल 149 किलोग्राम मेफेड्रोन, 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया गया है। इस मामले में सात लोग लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। NCB ने मामले में कार्रवाई करते हुए सरगना की भी पहचान कर ली है।
दो माह पहले मिली थी एटीएस को सूचना
गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने इस मामले पर कहा कि करीब दो महीने पहले एटीएस को सूचना मिली थी कि दो लोग नशीला पदार्थ बनाने के लिए कहीं से कच्चा माल मंगा रहे हैं। वहीं, इस सूचना पर एनसीबी और एटीएस ने संयुक्त तौर पर चार जगहों पर छापेमारी की और कुल 230 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए।
अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध जिला पुलिस, ATS गुजरात व NCB जोधपुर की संयुक्त कार्यवाही - Joint action of District Police, ATS Gujarat and NCB Jodhpur against illegal drugs
श्री अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध ए.टी.एस. गुजरात व एन.सी.बी. जोधपुर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कैलाशनगर के हल्का क्षेत्र में गांव लोटीवाडा बडा में दबिश देकर रगाराम मेघवाल के खेत में मैथड्रग्स बनाने की गुप्त फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दो संदिग्ध अभियुक्तों को
डिटेन किया जाकर मौके पर तैयार लगभग 12 किलोग्राम (मैथ ड्रग्स) जब्त किया तथा लगभग 60 किलोग्राम (लिक्विड फॉर्म में सेमी प्रोससेड मैथ) व ड्रग्स बनाने के केमिकल्स व उपकरण जब्त किए। उक्त खेप गुजरात राज्य व अन्य राज्यों तथा राजस्थान राज्य के विभिन्न स्थानों पर पहुंचाई जाने की तैयारी थी। उक्त जब्त ड्रग्स की बाजार कीमत करीबन 50 करोड रूपये हैं।
अभियुक्तों का विवरणः-
1. रगाराम पुत्र नरसाराम उम्र 47 वर्ष जाति मेघवाल निवासी गावं लोटीवाडा बडा पुलिस थाना कैलाशनगर जिला सिरोही।
2. बजरंग विश्नोई पुत्र धनाराम विश्नोई उम्र 45 वर्ष निवासी गांव लियादरा थाना झाब तहसील सांचौर जिला सांचौर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें