अवैध अग्रेजी व देशी शराब के 58 बीयर व 794 पव्वे बरामद कर वाहन अल्टो कार बरामद-
58-beers-and-794-bottles-of-illegal-Indian-and-foreign-liquor-were-confiscated-and-an-Alto-car-was-recovered. |
अवैध अग्रेजी व देशी शराब के 58 बीयर व 794 पव्वे बरामद कर वाहन अल्टो कार बरामद-
रामसीन ( 14 अप्रैल 2024 ) जालोर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न करवाने के लिए अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं नकदी की लेनदेन व रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रामसीन द्वारा गठित टीम करके आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को अवैध अग्रेजी व देशी शराब के 58 बीयर व 794 पव्वे बरामद कर वाहन अल्टो कार बरामद किया गया है।
रामसीन पुलिस थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न करवाने के लिए अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं नकदी की लेनदेन व रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन श्री कमलकिशोर निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी रामसीन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम
श्री पुनमाराम हैडकानि 226 मय पुलिस जाब्ता द्वारा रामसीन क्षेत्र के सरहद पुनक कल्ला में एक अल्टो कार रजि. नं. जीजे 27 सी 0623 में सें अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब किंग फिशर स्ट्रोंग बियर की 18 बोतल, किंग फिशर स्ट्रोंग बियर 330 एमएल की 40 बीयर, नीम्बु देशी सादा मदिरा के 620 पव्वे, व्हाईट लेस वोदका के 48 पव्वे,
अब फ्री में घर बैठे देखिए खबर ब्रिगेड, लाखों का हुआ नुकसान - JALORE NEWS https://youtu.be/oEsqY5doO9A?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद आपका
ऑपिसर च्वाईस है क्लासिक व्हिस्की के 48 पव्वे, मेकडोल व्हिस्की 90 एमएल के 78 पव्वे कुल 58 बीयर व 794 अवैध अग्रेजी व देशी शराब के पव्वे पाये जाने पर उक्त अवैध शराब तथा वाहन अल्टो कार को जब्त किया जाकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें