अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
A-tractor-and-trolley-were-seized-while-transporting-illegal-gravel-and-one-accused-was-arrested |
अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
जालौर ( 11 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे धरकपड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जालोर शहर के निकट बिशनगढ़ गांव मामले है यहां पुलिस थाना बिशनगढ द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.04. 2024 को जवाई नदी क्षेत्र में से बजरी का खनन कर ट्रेक्टर मय ट्राली मे अवैध बजरी भरकर सरहद पुलिस थाना बिशनगढ द्वारा अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे धरकपड अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतमकुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन मे श्री पन्नालाल थानाधिकारी बिशनगढ के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11.04. 2024 को जवाई नदी क्षेत्र में से बजरी का खनन कर ट्रेक्टर मय ट्राली मे अवैध बजरी भरकर सरहद बिशनगढ मे परिवहन करते हुए
एक ट्रेक्टर मय ट्रोली को जब्त किया जाकर चालक जितेन्द्रकुमार पुत्र केसाराम जाति वाल्मिकी उम्र 22 साल निवासी पहाडपुरा पुलिस थाना बिशनगढ को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 60 दिनांक 11.04.2024 धारा 379 भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री लादुराम हैडकानि 144,
2. श्री चंदनसिह कानि 174,
3. श्री श्रवणकुमार चालक कानि 726 पुलिस थाना बिशनगढ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें