जालोर संसदीय क्षेत्र में 10 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन वापस - BHINMAL NEWS
Allocation-of-election-symbols-to-12-candidates-in-Lok-Sabha-elections |
जालोर संसदीय क्षेत्र में 10 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन वापस - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS लोकसभा आम चुनाव के दौरान नाम निर्देशन वापसी प्रक्रिया के तहत अंतिम दिवस सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ के समक्ष उपस्थित होकर 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए । जिसके उपरांत चुनाव मैदान में 12 अभ्यर्थी शेष रहे।
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत नामांकन वापसी प्रक्रिया के अंतिम दिवस जालोर संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लालसिंह व हिन्दुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार छगनाराम ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार कुपाराम, मोहनलाल, गोविन्दराम, रामलाल देवासी, पारसमल राणा, लालाराम, अर्जुन मेघवाल व महेन्द्र के. चौधरी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए।
लोकसभा चुनाव में 12 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन - Allocation of election symbols to 12 candidates in Lok Sabha elections
लोकसभा आम चुनाव के दौरान जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में खडे़ 12 अभ्यर्थियां को रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में चुनावी मैदान में खड़े 12 उम्मीदवारों का चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया ।।जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को कमल, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को हाथ, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को होंकी और बॉल, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमाराम भाटी को ड्रिल मशीन, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को हान्डी, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मोतीलाल को केतली तथा निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को टेलीफोन, दलाराम को बल्लेबाज, दिनेशसिंह को बल्ला, देवाराम को कैमरा, रमेशकुमार भण्डारी को गैस का चूल्हा व शकुर को ऑटो-रिक्शा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें