भारतीय नव वर्ष के अवसर पर 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Organizing-108-Kundiya-Maha-Yagya-on-the-occasion-of-Indian-New-Year |
भारतीय नव वर्ष के अवसर पर 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS सनातनी संस्कृति जागरण संघ द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन मंगलवार को स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर में किया जा रहा है ।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य वालाराम मौर्य ने बताया कि भारतीय नववर्ष के पावन पर्व के उपलक्ष में मंगलवार को 108 कुंडीय महायज्ञ एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है । जिसमें सर्व हिंदू समाज के सभी श्रद्धालु भक्तजन भाग लेगें। यज्ञ में कोई भी व्यक्ति सपत्नीक, सपरिवार या अकेला भी भाग ले सकता है। यज्ञ में भाग लेने हेतु भारतीय वेश भूषा को वरीयता दी जाएगी। इसके साथ ही यज्ञ स्थल पर नववर्ष के स्वागत हेतु रंगोली, दीपमाला, साज सज्जा एवं आतिशबाजी भी की जाएगी।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि 108 कुंडीय महायज्ञ के साथ-साथ ही ऐसे बंधुओं जिन्होंने सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा चलाए जा रहे अपने घर-घर यज्ञ अभियान से प्रेरित होकर व्यसन एवं मांसाहार को त्यागा है, उनका सम्मान कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा किया जायेगा। यज्ञ कार्यक्रम के ब्रह्मा माउंट आबू स्थित आर्ष गुरुकुल महाविधालय के अध्यक्ष आचार्य ओमप्रकाश महाराज होंगे । इनके अलावा विधा भारती के अखिल भारतीय सचिव वासुदेव प्रजापति, वाराह इंफ्रा लिमिटेड, जोधपुर के एमडी प्रेमसिंह राव, एसके मार्बल के मालिक सरससिंह चौहान व प्रतिष्ठित व्यवसायी हीरालाल माली कार्यक्रम के अतिथि होंगे।
इसके साथ ही गत दिनों सनातन संस्कृति जागरण संघ ने अपने घर-घर यज्ञ अभियान के तहत सुरेशकुमार उर्फ धाराराम सोलंकी (बागरी) के घर 79 वे यज्ञ का आयोजन किया । जिसमें सुरेशकुमार सपत्नीक मुख्य यजमान बने एवं साथ ही अन्य परिवार जन व मोहल्ले वासियों ने यज्ञ वेदी पर बैठ कर आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने व्यसन, मांसाहार आदि का त्याग किया। इस अवसर पर राजूसिंह माली ने अपने विचार व्यक्त किए तथा किशनाराम माली व शंकरलाल गहलोत ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
यज्ञ कार्यक्रम में मोतीलाल सोलंकी, वालाराम मौर्य, शंकरलाल सोलंकी, राजूसिंह माली, भीमाराम आरआई, किशनाराम माली, ताराचंद फुलवरिया, आंबाराम चौधरी, शंकरलाल गहलोत, नटवरलाल जीनगर, जितेंद्र सोलंकी, रायमल राणा, बाबूलाल मेघवाल, केवाराम मेघवाल, अर्जुन बंजारा, तेजाराम बंजारा, इंद्रसिंह राव, कुलदीपसिंह राव, रमेश सोलंकी, रमेश राणा, तेजाराम मेघवाल, राहुल जीनगर सहित कई लोग भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें