सिलावट समाज के लोगों ने किया श्रमदान - JALORE NEWS
![]() |
People-of-Silavat-community-did-voluntary-work |
सिलावट समाज के लोगों ने किया श्रमदान - JALORE NEWS
जालौर ( 8 अप्रैल 2024 ) रमजान माह के पाक पवित्र महीने में शहर के शाही ईदगाह स्थित सिलावट समाज के कब्रिस्तान में सिलावट समाज के लोगों ने साफ सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान के नेतृत्व में समाज बंधुओ ने ईदगाह स्थित सिलावट समाज कब्रिस्तान एवं कब्रिस्तान के बगीचे में साफ सफाई कर श्रमदान किया।
श्रमदान के साथ कब्रिस्तान के बगीचे में पौधरोपण कर 10 पौधे रेलिया के लगाए गए और लोगों से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का आव्हान किया । सिलावट समाज की ओर से इबादत के इस महीने में पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए और इस तेज गर्मी में भी सभी लोगो से पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की बात कही इसके साथ सभी को स्वच्छता, शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर संदेश देकर श्रमदान करने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर इकराम खान, इंसाफ अली ,जलाल खान, पूर्व पार्षद अयूबशेख ,मुस्ताक खान, हबीबरहमान, इमरान खान, गफ्फार खान , सिराजुद्दीन खान ,साबिर खान ,इरफान खान, जानशेर खान, अनवर खान,सलमान असलमखान डी ,संजय खान सहीत कई समाज बंधु मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें