अज्ञात नकबजनी के दर्ज प्रकरण में एक और आदतन नकबजन को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
Another-habitual-burglar-was-arrested-in-a-case-of-unknown-robbery |
अज्ञात नकबजनी के दर्ज प्रकरण में एक और आदतन नकबजन को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
जसवंतपुरा ( 15 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा दिनांक 28.03.2024 को अज्ञात चोरो का तकनीकी एवं आसुचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस किया गया है और साथ ही साथ में पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा अज्ञात नकबजनी के दर्ज प्रकरण में एक और आदतन नकबजन को गिरफ्तार किया गया है ।
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री अनराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन मे श्री प्रतापसिंह थानाधिकारी जसवंतपुरा के नैतृत्व में गठित टीम श्री भागीरथराम सउनि मय जाब्ता द्वारा थाना हाजा पर दर्ज मुकदमा संख्या 48 दिनांक 28.03.2024 धारा 457, 380 भादस में अज्ञात चोरो का तकनीकी एवं आसुचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस आउट कर श्रवण उर्फ लक्ष्मण पुत्र सफेदाराम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी पहाडपुरा पुलिस थाना जसंवतपुरा को एसओजी टीम सुरत शहर के सहयोग से सुरत शहर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी श्रवण उर्फ लक्ष्मण ने लीलाराम, भगवानाराम व हरचंद चौधरी के साथ मिलकर प्रकरण की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी से कस्बा जसवंतपुरा एवं अन्य जगहो पर हुई चोरी की वारदात के संबंध मे अग्रीम अनुसंधान जारी है। इसी प्रकरण में पुर्व में आरोपी लीलाराम उर्फ लीलेश, भगवानाराम उर्फ भरत, हरचंदराम को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। मुलजिम श्रवण उर्फ लक्ष्मण आदनत नकबजन व आले दर्जे का चोर है।
जिनके विरूद्ध पुर्व मे भी कई थानों मे नकबजनी के प्रकरण दर्ज है। पुछताछ के दौरान 04 जगह चोरी करना स्वीकार किया गया एवं कई अन्य चोरीयां खुलने की संभावना है।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री भागीरथराम सउनि,
2. श्री श्रवण कुमार कानि 1133,
3. श्री कैलाश कुमार कानि 419 पुलिस थाना जसंवतपुरा व
4. श्री रामजी भाई हैडकानि एसओजी सुरत शहर गुजरात।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें