अवैध देशी व अग्रेजी शराब के 70 पव्वे बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
70-bottles-of-illegal-Indian-and-English-liquor-recovered-and-01-accused-arrested |
अवैध देशी व अग्रेजी शराब के 70 पव्वे बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 15 अप्रैल 2024 ) BHINMAL NEWS जालौर जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड व गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2024 को अवैध देशी व अग्रेजी शराब के 70 पव्वे बरामद कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड व गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अनराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री घेवरराम उपनिरीक्षक पुलिस मय जाब्ता द्वारा दिनांक 14. 04.2024 को दौरान गश्त खास मुखबिर ईतलानुसार सरहद निम्बावास डेरा नाडी में एक व्यक्ति प्लास्टिक का कटटा उठाये हुये आता दिखाई दिया, जो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस टीम को उक्त व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त व्यक्ति का पीछा कर दस्तयाब कर चैक किया गया तो उक्त व्यक्ति के पास प्लास्टिक के कटटे में अवैध गंगानगर शुगर मिल्स देशी शराब के कुल 47 पव्वे एवं वाडका अग्रेजी शराब के 180 एमएल के 23 पव्वे कुल 70 पव्वे होना पाये गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब बरामद कर मुलजिम राजेश कुमार पुत्र मिश्रीमल जाति सैन उम्र 44 साल निवासी कोरा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री घेवरराम उपनिरीक्षक,
2. श्री रामलाल कानि 243,
3. श्री श्रवण कुमार कानि 589,
4. श्री देशराज कानि 426,
5. श्री दिनेश कुमार कानि 298,
6. श्री पुनमाराम चालक कानि 845 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें