कांग्रेस ने धनबल से बसपा प्रत्याशी से नामांकन वापिस करवाया, लेकिन भीम ट्राइबल पार्टी चुनौती के लिए अभी भी मैदान में: भाटी JALORE NEWS
![]() |
Bhim-Tribal-Congress-Party-will-give-surprising-results-in-Jalore-parliamentary-constituency |
भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी संसदीय क्षेत्र जालोर में चौकाने वाले परिणाम देगी - Bhim Tribal Congress Party will give surprising results in Jalore parliamentary constituency
जालोर ( 9 अप्रैल 2024 ) JALORE NEWS लोकसभा आम चुनाव के दौरान नाम निर्देशन वापसी प्रक्रिया के तहत अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ के समक्ष उपस्थित होकर 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। जिसके उपरांत चुनाव मैदान में 12 अभ्यर्थी शेष रहे।
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत नामांकन वापसी प्रक्रिया के अंतिम दिवस जालोर संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लालसिंह राठौड़ व हिन्दुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार छगनाराम ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए। इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवार कुपाराम, मोहनलाल, गोविन्दराम, रामलाल देवासी, पारसमल राणा, लालाराम, अर्जुन मेघवाल व महेन्द्र के चौधरी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए।
इनका कहना-
कांग्रेस ने मेरी बातें मान ली है, अब कांग्रेस को जिताने के लिए काम करूंगा।
लालसिंह राठौड़
प्रत्याशी: बहुजन समाज पार्टी
लालसिंह की खूब मान मनौव्वल की, रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुके और आखिरकार अपना नामांकन वापस ले लिए। उन्होंने कहा था कि भाजपा-कांग्रेस राजपूत समाज को टिकट नहीं दे रही है, इसलिए एससी-एसटी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सीट निकालेंगे, लेकिन उन्होंने हमारे भरोसे को तोड़ा है, इसे हमारी भाषा में बिकना कहते हैं।
हरिश्चंद्र सिंह गौड़
प्रदेश महासचिव व उदयपुर जोनल प्रभारी
कांग्रेस ने धनबल से बसपा प्रत्याशी से नामांकन वापिस करवाया ओर बहुजन मुवर्मेँट को नुकसान पहुंचाया हैं, लेकिन भीम ट्राइबल पार्टी चुनौती के लिए अभी भी मैदान में हैं, कार्यकर्ता जागरूक हों रहे हैं।
टीकमा राम भाटी
प्रत्याशी: भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें